The Lallantop
Advertisement

"घरों में घुसता हूं, पकड़े जाने के डर से पसीने छूटते हैं तब जाकर मेरा तनाव कम होता है"

गिरफ्तार होने के बाद व्यक्ति ने क़बूला कि वह अब तक हजार से अधिक घरों में घुसपैठ कर चुका है. ऐसा करने में उसे 'थ्रिल' मिलता है.

Advertisement
Man in Japan broke into more than 1,000 houses for his hobby
जापान में एक व्यक्ति ने अपने शौक के लिए 1,000 से अधिक घरों में घुसपैठ की (फोटो- AI)
pic
अभिनव कुमार झा
2 दिसंबर 2024 (Updated: 2 दिसंबर 2024, 21:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मनुष्य एक अतरंगी जीव है. और अतरंगी हैं उसके शौक़. किसी को बिना सेफ्टी के पहाड़ चढ़ने में मजा आता है, तो कोई इमारतें फांदने का जुनून पाले है, और किसी को जानवरों जैसी जिंदगी जीने का मन करता है. लेकिन वे ऐसा करते क्यों हैं? शॉर्ट में कहें तो दिमाग में कुछ ना कुछ लोचा होने का खेल है. ये शौक, ये हरकतें ऐसे लोगों को एक तरह का सुकून देती हैं. हां, एक इंसान का दिमागी लोचा दूसरों के लिए मुसीबत बन सकता है. जापान में एक शख्स को दूसरों के घरों में घुसपैठ करने की आदत है. वो घरों में घुसकर कुछ करता नहीं, बस छिप जाता है. दावा है कि अब तक एक हजार घरों में घुस चुका है. बोलता है कि इससे उसका तनाव कम होता है.

इस शख़्स को अपने इस अजीबोगरीब व्यवहार के लिए गिरफ़्तार किया गया है. उसका शौक़ था लोगों के घर में अवैध रूप से घुस जाना. गिरफ्तार होने के बाद उस व्यक्ति ने क़बूला है कि वह अब तक हजार से अधिक घरों में घुसपैठ कर चुका है और यह उसकी ‘हॉबी’ है.

द जापान टाइम्स के रिपोर्ट के मुताबिक़ गिरफ्तार हुए शख़्स ने बताया,

“लोगों के घर में अवैध तरीके से घुसने में मुझे बहुत मजा आता है. यह काम, मैं शौक़ से करता हूं. मेरे दिमाग में जब इस बात का डर पैदा होता है कि घर में इस तरह से घुसने पर मैं पकड़ा जा सकता हूं. तो मेरी हथेली में पसीने आ जाते है. और मेरा तनाव कम हो जाता है. अब तक मैं 1000 से अधिक घरों में अवैध तरीके से घुसा हूं.”

यह भी पढ़ें - बेंगलुरु में ऑटो ड्राइवर ने हिंदी बोलने पर मांगा ज्यादा किराया! वायरल वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर बवाल

इंडियन एक्सप्रेस में छपी ख़बर के मुताबिक़ यह शख़्स दज़ायफु इलाक़े का रहने वाला है. 25 नवंबर को दोपहर 1 बजे के लगभग वह क्यूशू क्षेत्र में एक व्यक्ति के घर में अवैध रूप से दाखिल हुआ. जब घर के मालिक और उसकी पत्नी ने उसे अपने बगीचे में देखा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

रिपोर्ट की मानें तो इस मामले में चोरी से जुड़ी कोई ख़बर सामने नहीं आई है. इस आदमी का मकसद सिर्फ घुसपैठ करना ही रहा है. इसके बावजूद पुलिस प्रशासन इस घटना को गंभीरता से ले रही है, क्योंकि ये घटना आरोपी की मानसिक हालत से जुड़ी है.

वीडियो: Moradabad का वीडियो वायरल, महिला Constable को बीच सड़क पर पीटा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement