म्यांमार जा रहे एयरफोर्स के विमान पर साइबर अटैक, GPS हुआ फेल, पायलट ने ऐसे टाला हादसा
भूकंप से प्रभावित म्यांमार में मदद लेकर गए भारतीय वायुसेना के विमान पर साइबर हमला हुआ है. इस हमले को GPS स्पूफिंग अटैक कहते हैं, जिसमें विमान के जीपीएस सिस्टम को गुमराह कर दिया जाता है. हालांकि, इंटर्नल नेविगेशन सिस्टम पर स्विच होकर पायलट ने इस अटैक को विफल कर दिया.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: दुनियादारी: ईरान से न्यूक्लियर डील के लिए ट्रंप क्यों आतुर?