The Lallantop
X
Advertisement

लाहौर की जहरीली हवा के लिए पाकिस्तान ने लिया था भारत का नाम, अब बड़ा 'मौसमी' जवाब मिला है

एक करोड़ 30 लाख की आबादी वाले शहर लाहौर की हालत बेहद खराब है. पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब प्रांत की पर्यावरण रिपोर्ट 2023 बताती है कि पंजाब में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत ट्रांसपोर्ट है.

Advertisement
pakistan aqi
लाहौर में प्रदूषण से बुरा हाल है. (फोटो - AFP)
pic
साकेत आनंद
4 नवंबर 2024 (Published: 18:15 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बीते दिनों भारत के कई शहर प्रदूषण की भीषण चपेट में थे. लेकिन पाकिस्तान के लाहौर में हाल बुरे से भी बुरा था. 2 नवंबर को एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 1067 पर पहुंच गया था. और जब ये हुआ तो पाकिस्तान की एक मंत्री का बयान आया. पंजाब प्रांत की सीनियर मंत्री मरियम औरंगजेब ने लाहौर में भयंकर प्रदूषण के लिए भारत पर आरोप लगा दिया. कहा कि भारत के राज्यों में पराली जलाने के कारण यहां हवा खराब हो रही है. हालांकि मंत्री के इस दावे को भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने खारिज कर दिया.

इंडिया टुडे से जुड़े रिपोर्टर कुमार कुणाल ने IMD के अधिकारियों से बात की. अधिकारियों ने बताया कि दिवाली के दिन और उसके दो दिन बाद तक हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम रही है. यानी हवा पश्चिम से पूर्व की ओर आ रही थी. वो भी 15 किलोमीटर की रफ्तार से. उन्होंने इस आधार पर कहा कि ऐसे में पाकिस्तान की तरफ प्रदूषण जाने का कोई सवाल ही नहीं है.

अधिकारी ने आगे कहा कि आज भी हवा शांत है और कभी-कभी शाम में दक्षिण-पूर्व की तरफ से बह रही है. उन्होंने कहा, 

"इस गति पर प्रदूषक तत्व आगे नहीं बढ़ सकते हैं. आने वाले कुछ दिनों में भी इसी तरह की मौसम स्थिति रहने की संभावना है, इसलिए पाकिस्तान के आरोपों का कोई मतलब नहीं है. ये तथ्यों के बदले राजनीतिक ज्यादा लगता है."

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट बताती है कि एक करोड़ 30 लाख की आबादी वाले शहर लाहौर की हालत बेहद खराब है. 2 नवंबर की सुबह 8 से 9 बजे के बीच जब AQI 1067 पहुंचा था, तब ये विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के तय मानक से 71 गुना ज्यादा था.

लाहौर को पहले बगीजों का शहर कहा जाता था. लेकिन अब ये शहर प्रदूषण चार्ट में टॉप पर रहता है. डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब प्रांत की पर्यावरण रिपोर्ट 2023 बताती है कि पंजाब में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा स्रोत ट्रांसपोर्ट है. कुल वायु प्रदूषण में 43 फीसदी के लिए जिम्मेदार. रिपोर्ट में पर्यावरणविद, रिसर्चर्स और डॉक्टर्स के हवाले से लिखा गया है कि वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार के प्रयास नाकाफी हैं.

हालांकि, इसके बावजूद मरियम औरंगजेब ने मीडिया के सामने भारत से आने वाली हवाओं को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि हवा की गुणवत्ता में तब सुधार हुआ जब भारत से आने वाली हवा की दिशा बदल गई.

ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले नोएडा-गाजियाबाद की हवा हुई 'जहरीली', यूपी के अधिकारी बोले- पाकिस्तान वजह है

लाहौर में प्रदूषण रोकने के लिए 'ग्रीन लॉकडाउन' लगाया गया है. इसके तहत प्रमुख इलाकों में कंस्ट्रक्शन पर बैन लगा दिया गया है. इसके अलावा, कमर्शियल जेनरेटर के इस्तेमाल भी प्रतिबंधित है. कोयले और लकड़ी के इस्तेमाल से चलने वाली दुकानों को बंद करने को कहा गया है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिवाली के बाद दिल्ली में भयंकर वायु प्रदूषण, AQI 400 के पार, जिम्मेदारी किसकी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement