टिफिन से निकालकर एक साथ खा लीं 3 पूड़ियां, 11 साल के बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई
Hyderabad के स्कूल में ये घटना घटी. पिता ने बताया कि उसे स्कूल से फ़ोन आया, जिसमें बताया गया कि उनके बेटे ने एक साथ 3 पूड़ियां खा लीं. इससे उसे सांस लेने में दिक़्क़त हो रही है.
तेलंगाना (Telangana) की राजधानी में एक 11 साल के लड़के की ‘पूड़ी खाने से मौत’ की ख़बर है. लड़के ने कथित तौर पर स्कूल में लंच के दौरान एक ही बार में 3 से ज़्यादा पूड़ियां खा लीं. बताया गया कि इसी से ‘दम घुटने के चलते’ लड़के की मौत हो गई.
घटना 25 नवंबर की है. लड़के के पिता ने इसे लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में पिता ने कहा कि उन्हें स्कूल से फ़ोन आया. जिसमें बताया गया कि उनके बेटे ने एक साथ 3 पूड़ियां खा लीं. इससे उसे सांस लेने में दिक़्क़त हो रही है. बताया गया कि इसके बाद तुरंत स्कूल स्टाफ़ ने छात्र को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया.
हालांकि, अस्पताल के स्टाफ़ ने बच्चे को एक प्राइवेट सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल (Private Super-Specialty Hospital) में रेफर कर दिया. ताकि उसे बेहतर इलाज मिल सके. बाद में इस सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने उसके स्वास्थ्य की जांच की. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें - दोस्तों के साथ शर्त लगी थी, मोमोज खाते-खाते मौत हो गई!
कॉम्पिटिशन जीतने के लिए खूब इडली खाई, मौतबीते दिनों ऐसा ही मामला केरल के वालयार शहर से सामने आया था. बताया गया कि ज्यादा खाना खाने वाले कम्पटीशन के दौरान एक शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान 49 साल के सुरेश के रूप में हुई. जानकारी के मुताबिक़, कॉम्पिटिशन में जीतने के चक्कर में सुरेश के गले में खाना अटक गया. अटका भी इस तरह कि उनका दम घुटने लगा. फिर कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई.
वालयार पुलिस ने इसे लेकर अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. घटना 14 सितंबर की बताई गई. ओणम उत्सव पर वहां खाने का कम्पटीशन रखा गया था. कॉम्पिटिशन एक स्थानीय क्लब ने ऑर्गेनाइज करवाया था. न्यूज़ एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक़, पुलिस ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के दौरान एक साथ ज्यादा इडली खाने से सुरेश का गला घुट गया.
कॉम्पिटिशन टीशन में आए दर्शकों ने उसे बचाने की कोशिश की और किसी तरह इडली निकाली. हालांकि, नजदीकी अस्पताल में ले जाने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई.
वीडियो: लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: ओरछा में पूड़ी सब्जी के साथ मिला दिमाग घुमाने वाला 'सन्नाटा'