The Lallantop
Advertisement

"मुझे नहीं पता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार हो गए, रिहा करो", मृतक महिला के पति की मांग

4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान भीड़ जमा हो गई थी. इसी भीड़ में फंसने के बाद दम घुटने से रेवती नाम एक महिला की मौत हो गई थी. उसके 13 साल के बेटे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Advertisement
Allu Arjun Custody
13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को हिरासत में लिया गया था.
pic
रितिका
13 दिसंबर 2024 (Updated: 13 दिसंबर 2024, 20:58 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पुष्पा-2 फिल्म के प्रीमियर शो के दौरान भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के पति ने एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के खिलाफ दर्ज केस को वापस लेने की बात कही है. 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मीडिया के सामने ये बयान दिया. उन्होंने अल्लू अर्जुन को रिहा करने की भी मांग की. हालांकि, कुछ देर बाद तेलंगाना हाई कोर्ट से अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत मिल गई थी.

दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा-2 के प्रीमियर शो के दौरान भीड़ जमा हो गई थी. इसी भीड़ में फंसने के बाद दम घुटने से रेवती नाम एक महिला की मौत हो गई थी. उसके 13 साल के बेटे को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में अल्लू अर्जुन, उनकी सिक्योरिटी टीम और सिनेमाघर मैनेजमेंट के खिलाफ केस दर्ज किया गया था.

पति ने मीडिया से क्या कहा?

मृतक महिला के पति भास्कर ने मीडिया से कहा कि जो घटना हुई, उससे अल्लू अर्जुन का कोई लेना-देना नहीं है. भास्कर ने बताया,

"मेरा बेटा फिल्म देखना चाहता था. इसलिए मैं उसे संध्या थिएटर लेकर गया. वहां अल्लू अर्जुन आए हुए थे, लेकिन इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. मैं केस वापस लेने के लिए तैयार हूं. मुझे अभिनेता की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं थी. अल्लू अर्जुन का उस घटना से कोई लेना-देना नहीं है."

रेवती का बेटा श्रीतेज अब भी एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है.

महिला की मौत के बाद अल्लू अर्जुन ने इस घटना पर दुख जताया था. अल्लू ने रेवती के परिवार को 25 लाख का मुआवजे देने और बेटे के इलाज का खर्च उठाने का वादा किया था.

जब ये घटना घटी थी तब हैदराबाद सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर ने कहा था कि थिएटर मैनेजमेंट ने एक्टर्स और फिल्म के दूसरे सदस्यों के आने को लेकर कोई अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की थी. न ही एक्टर्स की टीम के लिए कोई अलग एंट्री या एग्जिट की व्यवस्था थी. लेकिन, मैनेजमेंट को उनके आने की जानकारी थी.

ये भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन को मिली अंतरिम जमानत, हाई कोर्ट ने क्या कहा?

उन्होंने एक बयान में कहा था कि जब अल्लू अर्जुन अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ थिएटर में आए तो लोगों ने उनके साथ वहां घुसने की कोशिश की. आरोप लगा कि उनकी सुरक्षा टीम ने लोगों को धक्का देना शुरू कर दिया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई, क्योंकि थिएटर में पहले से ही भारी भीड़ थी.

एक्टर को मिली अंतरिम जमानत

13 दिसंबर को गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी. हाई कोर्ट ने कहा कि भगदड़ की घटना के लिए एक्टर को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है क्योंकि वे जरूरी अनुमति के बाद मूवी के प्रीमियर में गए थे. अल्लू अर्जुन को ये अंतरिम जमानत चार हफ्तों के लिए मिली है. हाई कोर्ट ने उन्हें 50 हजार रुपये का निजी बॉन्ड जमा करने का आदेश दिया है.

वीडियो: संध्या थियेटर में हुई भगदड़ के मामले में Allu Arjun गिरफ्तार

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement