250 किमी का सफर, 225 CCTV फुटेज, हरियाणा पुलिस ने भैंस और बछड़े को ढूंढने में जान लगा दी
पुलिस टीम ने गांव की पंचायत की तरफ़ से लगाए गए CCTV कैमरों की जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस की टीम ने क़रीब 250 किलोमीटर का सफर किया. इस पूरे रूट पर पड़ने वाले लगभग 225 CCTV कैमरों को खंगाला तब जाकर भैंस और बछड़े को चुराने वाले एक आरोपी को पकड़ा जा सका.

जटवाड़ गांव के भैंस मालिक राजिंद्र सिंह ने 7 मार्च को भैंस चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी. (प्रतीकात्मक फ़ोटो - PTI)
वीडियो: Haryana Assembly Elections 2024: लल्लनटॉप को हरियाणा में दिखी Dharma भैंस एक दिन में 10 किलो घी खाती है