पाकिस्तान में खो गया इंडियन पासपोर्ट, भारतीय नागरिक हैं ये साबित करने में 6 साल लग गए
गुजरात: गोधरा के रहने वाले अब्दुल सत्तार हाजी का पासपोर्ट पाकिस्तान में खो गया. इसके बाद वह पाकिस्तानी पासपोर्ट पर भारत वापस आए. यहां उन पर विदेशी नागरिक के तौर पर केस चला. 6 साल कोर्ट की लड़ाई के बाद सत्तार यह साबित कर पाए कि वह भारतीय नागरिक हैं.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: Startup Mahakumbh में लल्लनटॉप को क्या दिखा? Robotics से लेकर Legal फील्ड में काम कर रही लड़कियों ने क्या बताया?