The Lallantop
Advertisement

ये कौन है जो 200 रुपये में भारत की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी एजेंट को दे रहा था?

पाकिस्तानी एजेंट ने दीपेश से ओखा बंदरगाह पर खड़ी कोस्ट गार्ड की नाव का नाम और नंबर पूछा था.

Advertisement
Gujarat man arrested for sharing Coast Guard intelligence with Pakistani spy for 200 rupees per day
ATS के अनुसार दीपेश की ओखा बंदरगाह पर खड़े जहाजों तक आसान पहुंच थी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
29 नवंबर 2024 (Published: 23:11 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की गुजरात यूनिट ने इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) से जुड़ी संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स एक कॉन्ट्रैक्चुअल वर्कर बताया गया है. वो कथित तौर पर ICG के जहाजों की मूवमेंट की जानकारी एक पाकिस्तानी एजेंट से शेयर करता था. इसके लिए वो 200 रुपये प्रतिदिन चार्ज भी करता था.

इंडिया टुडे में छपी अखिलेश नागरी की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी शख्स पाकिस्तानी एजेंट से अब तक कुल 42 हजार रुपये ले चुका था. उसकी पहचान दीपेश गोहिल के रूप में की गई है. वो ओखा पोर्ट पर काम करता था. रिपोर्ट के अनुसार वो फेसबुक के जरिये पाकिस्तानी जासूस के संपर्क में आया था.

फेसबुक के जरिये दोस्ती की थी

पाकिस्तानी जासूस ने 'साहिमा' नाम से फेसबुक पर दीपेश से दोस्ती की थी. इसके बाद से दोनोें वॉट्सऐप पर संपर्क में थे. एजेंट ने दीपेश से ओखा बंदरगाह पर खड़ी कोस्ट गार्ड की नाव का नाम और नंबर पूछा था. रिपोर्ट के मुताबिक एजेंट की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. मामले को लेकर गुजरात ATS अधिकारी के सिद्धार्थ ने कहा,

"हमें सूचना मिली थी कि ओखा का एक व्यक्ति वॉट्सऐप के माध्यम से पाकिस्तान की नौसेना या ISI के एजेंट के साथ कोस्ट गार्ड की नाव के बारे में जानकारी साझा कर रहा था. जांच के बाद हमने ओखा निवासी दीपेश गोहिल को गिरफ्तार किया. दीपेश जिस नंबर से संपर्क में था, वो पाकिस्तान का था."

दोस्त के बैंक अकाउंट में पैसे लिए

ATS के अनुसार दीपेश की ओखा बंदरगाह पर खड़े जहाजों तक आसान पहुंच थी. पाकिस्तानी जासूस को सूचना देने के लिए उसे प्रतिदिन 200 रुपये मिलते थे. अधिकारियों ने बताया कि उसके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं था, इसलिए ये पैसे उसने अपने दोस्त के खाते में ट्रांसफर करवाए थे. बाद में उसने दोस्त से नकद पैसे लिए और उसे बताया कि ये वेल्डिंग के काम के पैसे हैं.

बता दें कि पिछले महीने की शुरुआत में गुजरात ATS ने पोरबंदर से पंकज कोटिया नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उसे कोस्ट गार्ड के जहाज के बारे में जानकारी पाकिस्तानी जासूस से साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

वीडियो: पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI इतनी शातिर है कि उसने अमेरिका की CIA को भी मूर्ख बना दिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement