गुजरात के भरूच में एक कंपनी के प्लांट में धमाके से 4 मजदूरों की मौत
डिटॉक्स इंडिया कंपनी में 3 दिसंबर को बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. कंपनी के एमई प्लांट में स्टीम प्रेशर पाइप फटने से यह धमाका हुआ है.
गुजरात के भरूच में 3 दिसंबर को डिटॉक्स इंडिया कंपनी के प्लांट में ब्लास्ट होने से 4 लोगों की मौत हो गई है. आशंका जताई जा रही कि कंपनी के एमई प्लांट में स्टीम प्रेशर पाइप फटने से यह धमाका हुआ है. घटना की विस्तृत जांच की जा रही है जिसके बाद ही असल कारणों का पता लग सकेगा.
चार मजदूरों की मौतखबरों के मुताबिक भरूच जिले में अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में स्थित डिटॉक्स इंडिया कंपनी में दोपहर के वक्त तेज धमाके के साथ हुए ब्लास्ट हुए. आजतक के बृजेश दोषी की जानकारी के मुताबिक, हादसा कंपनी के एमई प्लांट में हुआ है. इसकी वजह केमिकल प्रोसेस के दौरान स्टीम प्रेशर पाइप फटना बताई जा रही है.
इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर छावड़ा ने चार मौतों की पुष्टि की है. उन्होंने बताया,
“हादसे में चार मजदूरों की मौत हुई है. किसी और को चोटें नहीं आई हैं. घटनास्थल पर आग नहीं लगी है.”
यह भी पढ़ें:बांग्लादेश असिस्टेंट हाई कमीशन में तोड़फोड़ पर एक्शन, 3 अफसर सस्पेंड, 7 लोग हिरासत में
भरूच के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर घटनास्थल के लिए रवानाघटना के बाद कंपनी के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी और सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. इसके अलावा पुलिस का एक दस्ता भी घटना स्थल पर पहुंच गया है.
भरूच के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर तुषार सुमेरा ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि हादसे के कारणों को पता लगाया जा रहा है. उन्होंने कहका कि वो अधिक जानकारी जुटाने के लिए घटना स्थल पर खुद पहुंच रहे हैं.
डिटॉक्स इंडिया औद्योगिक कचरे का निस्तारण करने का काम करती है. मीडिया रपटें बता रही हैं कि भरूच स्थित कंपनी के प्लांट में रेलिंग इंस्टॉल करने के दौरान यह धमाका हुआ है. The News Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, भरूच से बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने हादसे पर दुख प्रकट किया है. उन्होंने गुजरात प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को हादसे का जिम्मेदार ठहराया है. मनसुख वसावा ने कलेक्टर को कंपनी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. बताया गया है कि कंपनी पहले से ही लापरवाही के आरोप झेल रही है.
वीडियो: Varanasi: Influencer ने काल भैरव मंदिर में केक काटा तो बवाल कट गया