ट्रेन हुई लेट तो खतरे में पड़ गई शादी, फिर दूल्हे की एक तरकीब ने पूरा खेल ही बदल दिया
एक दूल्हे को अपनी शादी तक पहुंचने में मुश्किल आ रही थी, क्योंकि उसकी ट्रेन 3-4 घंटे लेट थी. और इसके बाद उसे दूसरी ट्रेन भी पकड़नी थी. साथ में 34 बाराती भी थे. फिर उसने कुछ ऐसा किया कि बारात सही समय पर पहुंच गई.
ट्रेनों के लेट होने के क़िस्से अक्सर सामने आते रहते हैं. ऐसे में रेलवे पर आरोप लगता है कि वो यात्रियों की सर्विस को लेकर उदासीन बना रहता है. लेकिन एक ख़बर रेलवे के अधिकारियों के फुर्ती से काम करने की आई है. बताया गया कि एक दूल्हे को अपनी शादी में पहुंचने में मुश्किल आ रही थी, क्योंकि उसकी ट्रेन 3-4 घंटे लेट थी. और इसके बाद उसे दूसरी ट्रेन भी पकड़नी थी. साथ में 34 बाराती भी थे. फिर दूल्हे ने एक तरकीब निकाली. और इसके बाद शुरू हुआ अधिकारियों का तेज़ी वाला काम. काम ऐसा कि दूल्हा शादी में पहुंच भी गया और वहां पहुंचकर उसने अधिकारियों को 'थैंक्यू' भी कहा.
चंदु वाघ अपने रिश्तेदारों के साथ ‘गीतांजलि एक्सप्रेस’ से मुंबई से गुवाहाटी जा रहे थे. वो कल्याण जंक्शन(मुंबई) से चढ़े. उतरना था हावड़ा जंक्शन(कोलकाता), जहां से उन्हें दूसरी ट्रेन पकड़नी थी. अब पहली ट्रेन 3-4 घंटे लेट थी. चंदु को लगा कि उनकी पहली ट्रेन इतनी लेट है कि हावड़ा स्टेशन से ‘सरायघाट एक्सप्रेस’ यानी उनकी दूसरी ट्रेन छूट जाएगी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक पोस्ट करके इसकी शिकायत की.
उन्होंने पोस्ट में डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM), सीनियर डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (Sr DCM) और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग किया. ये भी बताया कि उनके साथ बुजुर्ग लोग भी हैं. फिर शुरू हुआ कार्रवाइयों का दौर. सरायघाट एक्सप्रेस को कुछ देर के लिए हावड़ा जंक्शन पर रोका गया. साथ ही, गीतांजलि एक्सप्रेस के पायलट को इसके बारे में ख़बर दी गई. उसे ट्रेन जल्द से जल्द प्लेटफ़ॉर्म पर लाने का निर्देश दिया गया.
इन कोशिशों से गीतांजलि एक्सप्रेस बताए गए समय से पहले ही हावड़ा पहुंच गई. जैसे ही ट्रेन पहुंची, रेलवे कर्मचारियों ने ये सुनिश्चित किया कि सभी 35 लोग तुरंत सरायघाट एक्सप्रेस में सवार हो जाएं. इसके लिए हावड़ा स्टेशन के कर्मचारियों ने यात्रियों और उनके सामान को प्लेटफ़ॉर्म 21 से प्लेटफ़ॉर्म 9 पर ले जाने में भी मदद की. जहां सरायघाट एक्सप्रेस खड़ी थी. रेलवे ने सरायघाट एक्सप्रेस को बिना किसी देरी के वहां से निकलने के लिए भी सभी इंतजाम किए.
ये भी पढ़ें - स्टंटबाजी करते हुए लड़के ने रेलवे ट्रैक पर चढ़ा दी थार, सामने से आ गई ट्रेन, फिर...
बाद में चंदु वाघ ने बताया कि वो अपनी शादी में समय पर पहुंच गए. उन्होंने मदद के लिए रेलवे के अधिकारियों का धन्यवाद भी कहा. लिखा,
सभी ज़रूरी व्यवस्थाएं करने के लिए मदद करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया. मैंने अपने 35 रिश्तेदारों के साथ अपनी दूसरी ट्रेन पकड़ ली.
वहीं, मामले पर पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO) कौशिक मित्रा की भी प्रतिक्रिया आई है. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने कहा कि हम अपने यात्रियों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. आज का प्रयास उनके लिए हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है. दूल्हे को शुभकामनाएं.
वीडियो: धरी रह जा रही रेलवे की स्पेशल ट्रेन वाली व्यवस्था