दो-दो परिवारों का 'खोया हुआ बेटा' एक कैसे, गाजियाबाद-देहरादून पुलिस चक्कर में पड़ी है
Ghaziabad News: राजू नाम के इस शख़्स का दावा है, 'कुछ अज्ञात लोगों ने उसे किडनैप किया. फिर एक चरवाहे की झोपड़ी के बाहर जंजीरों से बांध दिया और बंधुआ मजदूर के तौर पर भेड़ और गाय पालने के लिए मजबूर किया.' हालांकि, Dehradun की family का दावा है कि ने उसने किडनैपिंग, जबरन मजदूरी और भागने की वही कहानी उन्हें भी सुनाई थी, जो उसने ग़ाज़ियाबाद में कही.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: आगरा के इस शख्स ने हाथरस में हुए भगदड़ में अपनी पत्नी को खोया, आधी रात लाश मिली