The Lallantop
Advertisement

यूपी के 5 सरकारी डॉक्टरों की सड़क हादसे में मौत, SUV पहले डिवाइडर से टकराई, फिर ट्रक ने मारी टक्कर

सभी मृतक डॉक्टर सैफई स्थित उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज से जुड़े हुए हैं. जिस वक्त घटना हुई उस समय ये सभी लखनऊ में एक शादी समारोह से लौट रहे थे.

Advertisement
5 doctors dead as Scorpio crashes into divider hits truck on Agra Lucknow expressway
तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सीपी पाल ने बताया कि यूपीडा की गाड़ी से 6 लोग यहां लाए गए थे. जिनमें से पांच की मौत हो चुकी थी. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
27 नवंबर 2024 (Published: 17:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 27 नवंबर की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बताया गया है कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर तड़के हुई इस सड़क दुर्घटना में पांच डॉक्टरों की मौत हो गई है (Five doctors died in accident). घटना में एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हुआ है.

ट्रक ने टक्कर मारी

इंडिया टुडे से जुड़ीं मनीषा पांडे की रिपोर्ट के मुताबिक हादसा सुबह करीब 3 बजे हुआ. पुलिस ने बताया है कि लखनऊ से आगरा जा रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो SUV अचानक अनियंत्रित होकर हाईवे के डिवाइडर से जा टकराई. टक्कर लगने के कारण SUV रोड के दूसरी लेन पर जा गिरी. वहां सामने से आ रहे एक ट्रक ने भी उसमें टक्कर मार दी.

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने पुष्टि की कि कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए तुरंत तिर्वा स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. घायल शख्स की पहचान जयवीर सिंह (39) के रूप में हुई है. जयवीर सैफई मेडिकल कॉलेज में पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट हैं.

घटना को लेकर तिर्वा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सीपी पाल ने बताया कि यूपीडा की गाड़ी से 6 लोग यहां लाए गए थे. उनमें से पांच की मौत हो चुकी थी. एक गंभीर रूप से घायल था.

घटना में मौके पर जिन लोगों की मृत्यु हुई उनकी पहचान आगरा निवासी डॉ. अनिरुद्ध वर्मा (29), भदोही के डॉ. संतोष कुमार मौर्य (46), कन्नौज के डॉ. अरुण कुमार (34), बरेली के डॉ. नरदेव (35) और राकेश कुमार (38) के रूप में हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ये सभी डॉक्टर सैफई स्थित उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज से जुड़े हुए हैं. घटना के वक्त ये सभी लखनऊ में एक शादी समारोह से लौट रहे थे. सर्किल ऑफिसर डॉक्टर प्रियंका बाजपेयी ने बताया कि सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दुर्घटना को लेकर आगे की जांच जारी है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: स्पीड में ओवरटेक, कार की छत उड़ी, देहरादून एक्सीडेंट कैसे हुआ?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement