यूपी में साइबर अपराधी फर्जी बेल ऑर्डर बनवाकर जेल से बाहर आ गया, जमानत याचिका अभी भी पेंडिंग
21 फरवरी 2025 के दिन वाराणसी जेल को एक जमानत आदेश भेजा गया. जिसमें लिखा था कि सुनील कुमार को अलीगढ़ के केस में जमानत मिल गई है और उसे रिहा किया जाए. यहां जिस अदालत ने सुनील को जमानत दी थी, वह एक निचली अदालत थी, जबकि इससे ऊपर की अदालत ने पहले ही उसकी जमानत खारिज कर दी थी.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: 'दरवाजा बंद कर पति को पीट दिया', मध्य प्रदेश के सतना का वीडियो वायरल