महाराष्ट्र का CM चुने जाने से पहले एकनाथ शिंदे को बीमारी कौन सी हुई है?
सतारा के सिविल सर्जन डॉक्टर युवराज कार्पे ने बताया कि शिंदे को सांस लेने वाली जगह पर इन्फेक्शन है, बुखार है, गले में खुजली और कमजोरी भी है.
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से महायुति गठबंधन में सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार है. इस बीच केयरटेकर सीएम एकनाथ शिंदे को लेकर खबर आई कि उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया है. इसके बाद से कई तरह की बातें की जा रही हैं. हालांकि, पार्टी के नेताओं ने उन दावों को खारिज कर दिया है कि शिंदे किसी वजह से परेशान हैं.
केयरटेकर सीएम एकनाथ शिंदे बुखार और गले के इन्फेक्शन से पीड़ित हैं. सतारा जिले स्थित शिंदे के पैतृक गांव में उनका इलाज कर रहे फैमिली डॉक्टर आरएम पात्रे ने मीडिया को बताया था कि शिंदे पिछले दो दिनों से बुखार और गले में इन्फेक्शन से पीड़ित हैं, हालांकि उनकी हालत में सुधार हो रहा है. मिंट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पात्रे ने कहा,
“हमने उन्हें एंटीबायोटिक दवाएं दी हैं. तीन से चार डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है.”
सतारा के सिविल सर्जन डॉक्टर युवराज कार्पे ने बताया कि शिंदे को सांस लेने वाली जगह पर इन्फेक्शन है, बुखार है, गले में खुजली और कमजोरी भी है. युवराज ने कहा,
“उनका पल्स रेट और ब्लड प्रेशर स्थिर है. ब्लड की जांच की गई है. उसमें डेंगू या मलेरिया के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं. उन्हें शनिवार शाम को बैक्टीरियल इन्फेक्शन के लिए एक इंजेक्शन दिया गया था.”
बता दें कि दिल्ली में 28 नवंबर को महायुति गठबंधन की बैठक के बाद ऐसी खबरें आई थीं कि शिंदे नाराज हैं. इसके बाद वो सतारा जिले में स्थित अपने पैतृक गांव के लिए रवाना हो गए. इस कारण महायुति के सहयोगी दलों की अहम बैठक रद्द कर दी गई थी. हालांकि, पार्टी नेता उदय सामंत ने शिंदे के नाराज होने के दावों को खारिज किया था. सामंत ने कहा,
"शिंदे परेशान नहीं हैं. दिल्ली में भी उन्हें बुखार और जुकाम हो गया था."
इससे पहले एकनाथ शिंदे ने कहा था कि 2 दिसंबर को महायुति गठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा. शिंदे ने बताया था कि उन्होंने पूरी तरह से बीजेपी को समर्थन दिया है. 1 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिंदे ने कहा,
"अभी मेरी तबीयत अच्छी है. मैं यहां पर आराम करने आया था. चुनाव में बहुत भागदौड़ हो गई थी. मैंने एक दिन में 8-10 सभाएं की थीं. मैंने 2-2.5 साल के कार्यकाल में कोई छुट्टी नहीं ली थी. सरकार जनता की आवाज वाली सरकार है.”
उन्होंने आगे कहा था कि उनका समर्थन सरकार के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जो कहेंगे, उसका वो पूरा तरह से समर्थन करेंगे.
वीडियो: एकनाथ शिंदे ने कहा कि BJP आलाकमान जिसे भी महाराष्ट्र का सीएम चुने उन्हें मंजूर होगा