पैसे ना थे तो ठेले वाला फ्री में देता था सब्जी, लड़का 14 साल बाद DSP बन मिलने पहुंचा, वीडियो वायरल
DSP Santosh Patel Viral Video: ग्वालियर के DSP संतोष पटेल का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में वो पढ़ाई के दिनों में फ्री में सब्जी देने वाले से मिल रहे हैं.
मुसाफ़िर हैं हम भी मुसाफ़िर हो तुम भी, किसी मोड़ पर फिर मुलाक़ात होगी… उसी मोड़ पर फिर मुलाकात हुई. कई बरस बाद, जहां बरसों पहले रहा करते थे. अपने मुफ़लिसी के दिनों में. लेकिन अब बहुत कुछ बदल चुका था. आज उसके पास नौकरी थी, गाड़ी थी, घर था, बैंक बैलेंस था. हालात जो कभी बदतर हुआ करते थे वो बदल चुके थे. लेकिन वो नहीं भूला, उस शख्स को जिसने मुफलिसी के दिनों में उसकी मदद की थी.
कहानी है ग्वालियर में DSP के पद पर पोस्टेड संतोष पटेल और भोपाल में सब्जी बेचने वाले सलमान की. संतोष इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दिनों में भोपाल में रहा करते थे. छात्र जीवन के दौरान जब उनके पास रुपए पैसों की कमी होती थी. उस समय पास में सब्जी का ठेला लगाने वाले सलमान उन्हें कभी-कभी ऐसे ही खाने के लिए बैंगन और टमाटर दे दिया करते थे. जिससे उन्हें अपने खर्च को मैनेज करने में काफी मदद मिलती थी.
संतोष सालों बाद भी ना तो अपने वो दिन भूले और ना ही सलमान को. करीब 14 साल बाद वो सलमान से मिलने उन्हीं गलियों में पहुंचे. 10 नवंबर को संतोष ने अपने X अकाउंट पर अपनी और सलमान की मुलाकात का एक वीडियो शेयर किया. हालांकि सरकारी गाड़ी देखकर शुरुआत में तो सलमान थोड़ा सहम गए. लेकिन फिर संतोष को देखा तो उन्हें याद आया कि कभी ये मुझसे सब्जी खरीदा करते थे. जिसके बाद दोनों के बीच बेहद प्यारी बातचीत हुई.
DSP संतोष मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के रहने वाले हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. अपनी स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सरकारी स्कूल से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की थी. इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्होंने ब्रेक लिया लेकिन कुछ समय बाद फिर से आगे की पढ़ाई जारी की. उन्होंने अगस्त 2015 को एमपी पीएससी की तैयारी शुरू की और 1 अक्टूबर 2016 को उनका DSP पद के लिए फाइनल पेपर क्लियर हो गया.
ये भी पढ़ें- 'मिर्ज़ापुर' से ऐसा क्या 'धोखा' मिला कि विक्रांत मैसी ने तौबा कर लिया!
संतोष पटेल की शादी की चर्चा भी बहुत होती है. 29 नवंबर 2021 को उनकी शादी हुई थी. जिसके बाद वो अपनी पत्नी को साइकिल पर बिठाकर निकले थे. वहीं उनका एक और वीडियो बीते दिनों काफी चर्चा में रहा था. जिसमें वो अपनी मां के साथ खेत में बैठकर बुंदेलखंडी भाषा में बात कर रहे हैं. वीडियो में वो अपनी मां से खेती-बाड़ी छोड़कर शहर आने के लिए कह रहे हैं. लेकिन उनकी मां मना कर देती हैं.
वीडियो: आतंकवादियों के साथ गिरफ्तार हुए डीएसपी दविंदर सिंह आर्मी बेस के सामने घर क्यों बना रहे थे?