The Lallantop
X
Advertisement

दिलजीत के कॉन्सर्ट में रोई लड़की, बना मजाक, फिर सिंगर के जवाब ने ट्रोल्स की बखिया उधेड़ दी

Diljit Dosanjh अपने Concert में रोने वाली लड़की के समर्थन में आए हैं. एक वीडियो जारी कर उन्होंने ट्रोल्स को जमकर सुनाया है.

Advertisement
Diljit Dosanjh Dil-Luminati concert
दिलजीत दोसांझ का अपने फैन्स के सपोर्ट में पोस्ट (फोटो: फेसबुक)
pic
सुरभि गुप्ता
16 नवंबर 2024 (Updated: 16 नवंबर 2024, 22:00 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों देशभर में Dil-Luminati concert कर रहे हैं. 3 नवंबर को राजस्थान के जयपुर में उनका कॉन्सर्ट हुआ था. इस परफॉर्मेंस के बाद सिंगर की टीम के इंस्टाग्राम अकाउंट (TEAM DOSANJH) से एक वीडियो शेयर किया गया था. इसमें एक लड़की दिलजीत का गाना सुन रोती दिखी थी, जिसके बाद उस लड़की को काफी ट्रोल किया गया. कई तरह के मीम बने. अब दिलजीत दोसांझ अपनी उस फैन के सपोर्ट में आए हैं. कहा है, ‘वो ही रो सकते हैं, जिनके अंदर इमोशंस हैं’. आइए जानते हैं कि और क्या-क्या कहा दिलजीत दोसांझ ने?

मामला क्या है?

दिलजीत के जयपुर कॉन्सर्ट में एक लड़की 'दिल तेनु दे दिता मैं ता सोहनेया' गाना सुनते हुए इमोशनल हो गई थी. शेयर किए गए कॉन्सर्ट वाले वीडियो में लड़की खुद भी गाना गाते-गाते रोती नज़र आई.

कई सोशल मीडिया यूजर्स इस लड़की के पीछे पड़ गए थे, कई यूजर्स ने लड़की का मजाक बनाया. एक यूजर ने लिखा, 'दुखी बैठा था, इसकी रील ही खोज रहा था, हंसने के लिए.'  दूसरे यूजर ने मजाक बनाया, ‘कॉन्सर्ट के बीच में टिकट की प्राइस याद आ गई’.

diljit concert video comment
इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट

कई तरह के मीम भी बनाए जाने लगे, जिसमें ये कहा गया कि पिता बाहर मेहनत कर रहा और बेटी कॉन्सर्ट में आकर रो रही. 

अब दिलजीत दोसांझ ने म्यूजिक सुनते हुए इमोशनल होने वाले अपने फैन्स के सपोर्ट में एक इंस्टाग्राम पोस्ट किया है. साथ ही, जिस लड़की को रोने के लिए ट्रोल किया जा रहा है, उसके लिए कहा, ‘आप देश की बेटी का अपमान कर रहे हो’.

ये भी पढ़ें- दिलजीत दोसांझ को सरकार का नोटिस, दिल लुमिनाटी टूर में ये 2 चीज़ें करने से रोका

दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा,

"एक महिला जो अपनी कीमत जानती है, उसे किसी से मान्यता की जरूरत नहीं है - वो अपनी चमक से ही अपना रास्ता रोशन करती है."

वीडियो में दिलजीत पंजाबी में कहते हैं,

“रोना... ठीक है... म्यूजिक एक इमोशन है. इसमें स्माइल भी है, डांस भी है... मैं खुद बहुत बार म्यूजिक सुनकर रोया हूं. वो ही रो सकते हैं, जिनके अंदर इमोशन है… ये कुड़ियां (लड़कियां), इन्हें कोई नहीं रोक सकता है. ये इंडिपेंडेंट हैं... न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी कमाती हैं. वे कमाती हैं और वो खुद एन्जॉय कर सकती हैं. आप इनका अपमान कर रहे हैं... आप देश की बेटी का अपमान कर रहे हैं.”

वीडियो में दिलजीत के शो में उनके कई फैन्स को इमोशनल होते दिखाया गया. उनमें से एक फैन वीडियो में कहती है, 

"मैं रोई. मैंने आंसू बहाने में संकोच नहीं किया. मैंने देखा कि लोग एक लड़की को ट्रोल कर रहे थे, जो रो रही थी. लेकिन, मैं कॉन्सर्ट में गई, ये स्वाभाविक रूप से बाहर आया. रोना पूरी तरह से स्वाभाविक है."

दिलजीत दोसांझ ने 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से अपने Dil-Luminati concert की शुरुआत की थी. 27 अक्टूबर को भी उनका दिल्ली में ही कॉन्सर्ट था. इसके बाद 3 नवंबर को जयपुर, 15 नवंबर को तेलंगाना के हैदराबाद में दिलजीत का कॉन्सर्ट हुआ. आगे भी देश के कई शहरों में दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट होना है.

वीडियो: दिलजीत दोसांझ को Dil-Luminati कॉन्सर्ट के लिए मिला नोटिस, अब ये नहीं कर पाएंगे?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement