The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Dilip Jaiswal Bihar BJP President said parliamentry board will decide cm face for nda

CM फेस पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने जो कहा उससे नीतीश कुमार बिदक जाएंगे

Bihar BJP के प्रदेश अध्यक्ष Dilip Jaiswal ने कहा कि Nitish Kumar के नेतृत्व में 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. लेकिन CM का फेस BJP का संसदीय बोर्ड, NDA के घटक दलों के साथ मिलकर तय करेगा.

Advertisement
Dilip jaiswal tejashwi yadav nitish kumar nishant kumar
दिलीप जायसवाल ने सीएम फेस को लेकर बयान दिया है. (इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
28 फ़रवरी 2025 (Updated: 28 फ़रवरी 2025, 02:08 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार बीजेपी (Bihar BJP) के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) ने 2025 के विधानसभा चुनाव में सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा. लेकिन सीएम का चेहरा बीजेपी का संसदीय बोर्ड और NDA के घटक दल मिलकर तय करेंगे.

दिलीप जायसवाल ने सीएम का चेहरा घोषित करने के सवाल पर कहा, 

करने वाला सब ऊपर वाला है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे मगर CM का चेहरा कौन होगा यह बीजेपी का पार्लियामेंट्री बोर्ड और NDA के सभी घटक दल मिलकर तय करेंगे. आप हमसे कह रहे हैं कि आज ही चेहरा बता दीजिए.

इसके अलावा दिलीप जायसवाल ने नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने पर भी बात की है. उन्होंने कहा, 

 लोगों को निशांत कुमार से इतना खतरा क्यों महसूस हो रहा है. निशांत नेता बन गया है. और विपक्ष के कारण ही आगे बढ़ता चला जाएगा.

राजद नेता तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी यादव के पास कोई काम नहीं है, इसलिए केवल निशांत पर बात कर रहे हैं. दरअसल राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशांत को राजनीति में आने से रोकने का आरोप लगाया था. तेजस्वी ने कहा था, 

कुछ लोग चाह रहे हैं जिनमें बीजेपी और RSS के लोग हैं कि निशांत किसी भी हालत में राजनीति में नहीं आएं. लेकिन निश्चित तौर पर वह आएंगे तो हो सकता है कि पार्टी पूरी तरह से बच जाए. जदयू और बीजेपी के कुछ लोग मीटिंग कर रहे हैं कि निशांत राजनीति में नहीं आए ताकि बीजेपी जदयू को हड़प ले.

इससे पहले निशांत कुमार ने मीडिया से बातचीत में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की मांग की थी. उन्होंने कहा, 

NDA गठबंधन को पिताजी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर देना चाहिए. जेडीयू पार्टी के नेता भी नाम को आगे करें. फिर से सरकार बनाने के लिए काम करना चाहिए.

नीतीश कुमार का क्या स्टैंड रहेगा?

दिलीप जायसवाल ने 2025 चुनाव के लिए नीतीश कुमार के नेतृत्व पर तो सहमति जताई लेकिन सीएम फेस के सवाल पर लंगड़ी मार गए. अब इस पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जेडीयू का क्या स्टैंड होगा ये देखने लायक होगा. इससे पहले अमित शाह के सीएम फेस वाले बयान पर बवाल हुआ था. नीतीश कुमार की नाराजगी की खबरें भी आई थी. उसके बाद बीजेपी का प्रदेश नेतृत्व डैमेज कंट्रोल में जुट गया था. दोनों डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने बयान दिया था कि NDA नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव में जाएगी. लेकिन नीतीश कुमार केंद्रीय नेतृत्व से इसका कमिटमेंट चाहते थे. 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर आए थे. कयास लगाए जा रहे थे कि मंच से पीएम, नीतीश कुमार को NDA का सीएम उम्मीदवार घोषित कर सकते हैं. लेकिन पीएम नीतीश कुमार को 'लाडला मुख्यमंत्री' कह कर आगे बढ़ गए. सीनियर पत्रकार मनोज मुकुल बताते हैं,

नीतीश कुमार को अपनी सीट बढ़ानी है. और फिर से मुख्यमंत्री बनना है. और वो इसके लिए BJP की ओर से कंक्रीट कमिटमेंट चाहते हैं. यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह या BJP अध्यक्ष की ओर से ऑन कैमरा कमिटमेंट चाहते हैं. क्योंकि उनको अनुमान है कि अभी जो लोग कमिटमेंट कर रहे हैं उनकी कोई राजनीतिक हैसियत नहीं है.

नीतीश कुमार को कहीं न कहीं ये डर भी सता रहा है कि BJP 2020 की तरह कोई खेल ना कर दे. कहीं फिर से चिराग की तरह कोई नया ‘हनुमान’ खड़ा करके जदयू को डेंट ना पहुंचा दे. प्रशांत किशोर की सक्रियता और महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे प्रकरण से उनकी आशंका को बल मिलता दिख रहा है. इसलिए जेडीयू के रणनीतिकार ऑन रिकॉर्ड कमिटमेंट चाहते हैं कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा. और चुनाव बाद चाहे नतीजे जो भी रहें नीतीश ही मुख्यमंत्री होंगे.

वीडियो: बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे की राजनीति में एंट्री होगी? जवाब खुद उन्हीं से सुनिए

Advertisement

Advertisement

()