चुभती-जलती गर्मी से राहत चाहिए थी, DU के कॉलेज की प्रिंसिपल ने दीवारों को गोबर से लीप दिया
Delhi University के Laxmibai College का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. इसमें प्रिंसिपल प्रत्युष वत्सला दीवार पर गोबर लीप रही हैं. उनका दावा है कि इससे गर्मियों में कमरे ठंडे रहते हैं. उन्होंने बताया कि ये एक रिसर्च प्रोजेक्ट का हिस्सा है. अगले हफ्ते इसकी डिटेल शेयर की जाएगी.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: सोशल लिस्ट : Rebel Kid अपूर्व मखीजा को कहा गया Fake & Hypocrite, रिदा को बीच में लाए क्यों लोग?