Delhi Metro का वीडियो फिर वायरल, दो लोगों में भयंकर मारपीट, रोकने पर भी नहीं रुके
Delhi Metro viral video: वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो में दो लोग किसी बात पर हाथापाई शुरू कर देते हैं. दोनों एक दूसरे पर जमकर मुक्के बरसाने लगते हैं. इस दौरान अचानक से एक शख्स गिर जाता है. गिरने के बाद भी दोनों लड़ाई नहीं छोड़ते.
दिल्ली मेट्रो. साल 2002 में शुरुआत हुई. ताकि लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिले और वक्त पर अपनी यात्रा कर सकें. लेकिन यह हर दिन चर्चा में बनी रहती है. कभी मेट्रो के अंदर डांस को लेकर, कभी सीट को लेकर गहमागहमी. आप एक क़िस्सा भूलने ही वाले होते हैं, तब तक दूसरा कांड हो जाता है. इस बार घटना हल्की-फुल्की नहीं है. मेट्रो का कोच WWE का रिंग बन गया. यानी मेट्रो के अंदर ही मारपीट (Delhi Metro Viral Video) शुरू हो गई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो के अंदर का एक वीडियो वायरल है. वीडियो में दो शख़्स आपस में लड़ रहे हैं. आसपास के लोग बीच-बचाव की कोशिश में लगे हैं, दोनों फिर भी भिड़े पड़े हैं.
सोशल मीडिया X पर @Arhantt_pvt नाम यूजर ने एक वीडियो पर शेयर किया. वीडियो में दिख रहा है कि मेट्रो में दो लोग किसी बात पर हाथापाई शुरू कर देते हैं. दोनों एक दूसरे पर जमकर मुक्के बरसाने लगते हैं. इस दौरान अचानक से एक शख्स गिर जाता है. गिरने के बाद भी दोनों लड़ाई नहीं छोड़ते. मारपीट कर रहे लोगों के गिरने से सीट पर बैठी महिलाओं की चीख निकल जाती है.
इस दौरान कुछ लोगों दोनों को अलग करने की कोशिश भी करते हैं, लेकिन लड़ाई कर रहे दोनों शख्स नहीं मानते. 12 सेकेंड के इस वीडियो ये नहीं पता चल पाता कि दोनों के बीच की लड़ाई कैसे रुकी.
वीडियो पोस्ट होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. रामानुज गोस्वामी नाम के यूजर ने लिखा,
“महान लोग दिल्ली मेट्रो में महान स्थानों से आते हैं.”
@Forestz135641 नाम के यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा,
“हाथ में थैला लेकर कौन लड़ता है?”
@ShareShaan नाम यूजर ने लिखा,
“दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है..अगला स्टेशन है मार पिटाई.”
प्रदीप भट्ट ने लिखा,
"लगता है कहीं गुस्सा कहीं निकल रहा है, जो फालतू में लड़ पड़े."
इसके अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो पर एक्शन की मांग भी की जा रही है. आपका क्या है सोचना? हमे कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं.
वीडियो: सोशल लिस्ट : भंडारा और पंगत सोशल मीडिया पर वायरल, लोगों में इतना क्रेज़ कैसे बन गया?