दिल्ली ट्रेड फेयर से 5 करोड़ साल पुराना घोंघे का 'खोल' चोरी हो गया, नोएडा से पकड़ा गया चोर
IITF 2024: आरोपी को नोएडा में ट्रैक किया गया. इसके बाद पुलिस की टीम नोएडा के सेक्टर 22 पहुंची. वहीं से 49 साल के मनोज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली के भारत मंडपम में इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF 2024) लगा हुआ है. आज यानी 27 नवंबर को समाप्त हो जाएगा. यहां भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) विभाग ने अपना स्टॉल लगाया है. इस स्टॉल से एक 'गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म' चोरी हो गया. 'गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म' पुराने घोंघे के संरक्षित अवशेष को कहते हैं. आरोपी ने एक घोंघे के 'खोल' पर हाथ क्यों मारा? क्योंकि वो 5 करोड़ साल पुराना था. ऐतिहासिक दृष्टि उसे महत्वपूर्ण माना जा सकता है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
विभाग ने पुलिस को इस चोरी के बारे में बताया. दिल्ली पुलिस ने बताया है कि 21 नवंबर को हॉल नंबर 4 से चोरी हुई थी. सूचना के बाद मंडप और हॉल के आसपास के 100 से ज्यादा CCTV कैमरों के फुटेज देखे गए. GSI स्टाफ ने बताया कि 'गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म' का वजन एक किलोग्राम था. इसकी लंबाई 14 सेमी, चौड़ाई 10 सेमी और ऊंचाई 12 सेमी थी.
ये भी पढ़ें: 50 तोला सोना चुरा ले गए चोर, बाद में लौटा दिया 35 तोला, चोरी की ये कहानी आपको हैरान कर देगी!
पुलिस ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपी को नोएडा में ट्रैक किया गया. इसके बाद पुलिस की टीम नोएडा के सेक्टर 22 पहुंची. वहीं से 49 साल के मनोज कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने आगे कहा कि कड़ी पूछताछ के बाद आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी हुए जीवाश्म को भी बरामद कर लिया. साथ ही पुलिस ने उसके पास से 21 नवंबर के IITF के टिकट को भी जब्त किया है.
इंडिया टुडे से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, पुुलिस ने कहा है कि आरोपी नोएडा के एक फाइव स्टार होटल में काम करता है. और अलग-अलग आर्टफॉर्म्स (कला के विभिन्न रूपों) में उसकी खास रुचि है. इसलिए व्यापार मेले में आता रहता है. आरोप के अनुसार, 21 नवंबर को उसने GSI के स्टॉल से 'गैस्ट्रोपॉड जीवाश्म' को ऊंचे दाम पर बेचने के इरादे से चुराया था. उसके पिछले आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की गई. फिलहाल आरोपी के पिछले आपराधिक मामलों के बारे में पता नहीं चला है. हालांकि, पुलिस ने कहा है कि अभी इस मामले की जांच जारी है.
वीडियो: पीएम मोदी का दिया मुकुट मंदिर से चोरी, विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश को चिट्ठी में क्या लिखा?