The Lallantop
Advertisement

बेकाबू हुई डीटीसी की बस, पुलिस कांस्टेबल सहित दो लोगों को कुचला, दोनों की मौत

Delhi के Civil Lines में एक अनियंत्रित DTC बस ने एक आम आदमी और एक पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी. हादसे में दोनों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने DTC बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement
delhi civil lines dtc bus uncontrolled two people hit
डीटीसी बस ने दो लोगों को टक्कर मारी. (ANI)
pic
आनंद कुमार
5 नवंबर 2024 (Published: 12:40 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली के सिविल लाइंस (Delhi Civil Lines) इलाके में अनियंत्रित डीटीसी बस ने दो लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें एक आम नागरिक और एक पुलिस कांस्टेबल शामिल हैं. दोनों घायलों को तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया. DTC बस के ड्राइवर की पहचान गाजीपुर निवासी विनोद कुमार के रूप में हुई है. उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

दिल्ली पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बस ब्रेकडाउन की स्थिति में थी. बस सड़क पर लगे यूनीपोल से टकराई जिससे यूनीपोल (विज्ञापन बोर्ड) सड़क पर जा गिरा. इसके बाद बस ने एक आम शख्स और सिविल लाइंस थाने के एक कांस्टेबल को टक्कर मारी. और डिवाइडर पर जा चढ़ी. हादसे के वक्त बस में ड्राइवर के साथ  डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर बस में कोई यात्री सवार नहीं था.

दिल्ली पुलिस ने आगे बताया कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है. हादसे की सूचना मिलने पर FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में जान गंवाने वाले पुलिस कांस्टेबल विक्टर जून 2023 से सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात थे. वे रात की पेट्रोलिंग ड्यूटी पर थे. और पीसीआर की बाइक पर सवार थे. वहीं दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. डीटीसी बस के ड्राइवर विनोद कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह 2010 से डीटीसी में ड्राइवर हैं. यह बस रूट 261 पर चलती है. जो सराय काले खां ISBT से नंद नगरी तक जाती है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली: दिवाली पर घर आए, पैर छुए और फिर मार दी गोली, चाचा-भतीजे की मौके पर ही मौत

इससे पहले 28 अक्तूबर को विकासपुरी इलाके में डीटीस की एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने कारों को टक्कर मार दी थी. इस हादसे में पांच से ज्यादा कारों को नुकसान पहुंचा था.जबकि एक राहगीर घायल हो गया था. इस घटना के चलते इलाके में कई घंटे तक भीषण जाम लगा रहा. इस हादसे के बाद पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर बस जब्त कर लिया था.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिवाली के बाद दिल्ली में भयंकर वायु प्रदूषण, AQI 400 के पार, जिम्मेदारी किसकी?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement