देहरादून में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, एक घायल
Dehradun Car Accident : जानकारी के मुताबिक़, एक कंटेनर ने इनोवा कार को टक्कर मार दी. कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ़्तार किया गया है.
उत्तराखंड के देहरादून में बड़ा सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 लड़के और 3 लड़कियां शामिल हैं. जिनकी मौत हुई, वो सभी युवा थे. उनकी उम्र 19 से 25 साल के अंदर थी. जबकि एक व्यक्ति घायल है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया कि एक कंटेनर ने इनोवा कार को टक्कर मार दी. कंटेनर के ड्राइवर को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
बताया गया कि घटना देहरादून के ONGC चौराहे के पास हुई. देहरादून के SP (सिटी) प्रमोद कुमार ने न्यूज़ एजेंसी ANI को बताया कि हादसा 11-12 नवंबर की दरम्यानी रात क़रीब 2 बजे हुआ. मृतकों में तेज प्रकाश सिंह (19 साल), कुणाल कुकरेजा (23), नव्या गोयल (23), अतुल अग्रवाल (24), कामाक्षी (20) और ऋषभ जैन (24) शामिल हैं. वहीं, घायल की पहचान 25 साल के सिद्धेश अग्रवाल के रूप में हुई है.
आजतक की ख़बर के मुताबिक़, कुणाल कुकरेजा को छोड़कर बाक़ी लोग देहरादून के ही रहने वाले थे. जबकि कुणाल कुकरेजा हिमाचल के चंबा के रहने वाला था. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें दिख रहा है कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त है. इसके सारे हिस्से टूट गए हैं. हादसे में मारे गए लोगों के शव भी सड़क पर इधर-उधर पड़े बताए गए.
बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग छात्र थे. दैनिक भास्कर की ख़बर के मुताबिक़, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सभी मृतकों और घायल के परिवार वालों को ख़बर दे दी गई है.
ट्रक से जा टकराई कार, एक ही परिवार के 5 की मौतउत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से भी एक कार दुर्घटना की ख़बर आई थी. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं. हादसा यमुना एक्सप्रेसवे का बताया गया. जानकारी के मुताबिक़, एक वैगन आर कार, ख़राब खड़े ट्रक में पीछे से जा टकराई. पुलिस ने बताया कि सभी के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया. घटना नॉलेज पार्क, ग्रेटर नोएडा थाना क्षेत्र में, 10 नवंबर को हुई.
वीडियो: इंदौर में सड़क पर गड्ढे से हुए एक्सीडेंट में महिला कोमा में चली गई, पुलिस ने क्या एक्शन लिया?