सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ 'सुप्रीम_कोठा_बंद_करो' हैशटैग चलाने के पीछे ये लोग?
19 अप्रैल को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने भी सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ बयान दिए. इससे एक दिन पहले 18 अप्रैल को ही X पर "#सुप्रीम_कोठा_बंद_करो" ट्रेंड करने लगा. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटों के भीतर इस हैशटैग के साथ 70,000 से अधिक पोस्ट हो गए. यह ट्रेंड X पर आठ घंटे तक टॉप ट्रेंड में बना रहा.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ संशोधन बिल पर केन्द्र सरकार से मांगे जवाब