The Lallantop
Advertisement

खुद को मुकेश अंबानी बता की ठगी, कहानी ऐसी कि वेब सीरीज वाले ठग को नौकरी पर रख लेंगे!

साइबर ठग ने पीड़ित से कहा कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री Narendra Modi से मिलकर बात कर रहा है. इसके बाद वो रिजर्व बैंक के गवर्नर से मिलकर 500 करोड़ के लोन की व्यवस्था करेगा.

Advertisement
Cyber Fraud Posing Mukesh Ambani Duped 4 Lakhs From Varanasi Businessman
पुलिस मामले की जांच कर रही है. (सांकेतिक तस्वीर: AI)
pic
रवि सुमन
28 नवंबर 2024 (Updated: 28 नवंबर 2024, 11:39 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

खुद को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) बताकर एक साइबर ठग ने वाराणसी के एक व्यापारी से 4.49 लाख रुपये ठग लिए. पीड़ित व्यापारी का नाम सर्वेश कुमार चौबे है. ठगों ने फेसबुक मैंसेजर के जरिए सर्वेश को निशाना बनाया. मैंसेजर पर एक महिला ने उनको फोन किया. उसने अपना नाम मोहित शर्मा बताया और कहा कि वो CBI की अधिकारी है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने कहा कि उसको पता चला है कि सर्वेश ने कौन बनेगा करोड़पति में 4.7 करोड़ रुपये जीते हैं. इसके बाद ठग ने कहा कि सरकार ने उसे मुकेश अंबानी के ऑफिस में एक खास काम के लिए तैनात किया है. उसने आगे कहा कि अंबानी पूर्वांचल में 500 करोड़ रुपये की लागत से एक हॉस्पिटल बनवाने वाले हैं. महिला ने कहा कि अंबानी को सर्वेश जैसे पार्टनर की जरूरत है और वो इसमें मदद कर सकती है.

सर्वेश ने महिला की बातों पर भरोसा कर लिया. ठग ने सर्वेश का वाट्सऐप नंबर मांगा और उन्हें एक मोबाइल नंबर दिया. कहा कि ये मुकेश अंबानी का नंबर है. इसके बाद सर्वेश ने उस नंबर पर कई बार कॉल किया. कई प्रयास के बाद ठग ने फोन उठाया और खुद को मुकेश अंबानी बताया. इसके बाद उसने हॉस्पिटल बनाने की योजना के बारे में बताया. और फिर सर्वेश से कुछ पैसे इनवेस्ट करने को कहा. सर्वेश ने दिलचस्पी दिखाई तो ठग ने सिक्योरिटी मनी जमा करने के नाम पर एक OTP मांगा. सर्वेश ने जैसे ही OTP बताया, उनके अकाउंट से 4.49 लाख रुपये निकाल लिए गए.

ये भी पढ़ें: साइबर फ्रॉड से 9 महीने में देश को 11,333 करोड़ का नुकसान, डिजिटल अरेस्ट का आंकड़ा डराने वाला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर ठग ने उनसे कहा कि वो इस प्रोजेक्ट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बात कर रहा है. इसके बाद वो रिजर्व बैंक के गवर्नर से मिलकर 500 करोड़ के लोन की व्यवस्था करेगा. और इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जमीन के लिए बात करेगा. उसने खजुरी के रहने सर्वेश से बैंक खाते में 7 लाख रुपये रखने के लिए कहा था.

ठगी के बाद सर्वेश ने जब मुकेश अंबानी बने ठग को वापस फोन किया तो उसने कहा कि वो देश का बहुत ही व्यस्त व्यक्ति है. इसलिए उसे बार-बार फोन ना किया जाए. इसके बाद पीड़ित ने अपने ATM का पासवर्ड बदल दिया. फिर फेसबुक मैंसेजर वाली महिला का फिर से फोन आया. और उसने पूछा कि तुमने ATM का पासवर्ड कैसे बदल दिया, मैं CBI अधिकारी हूं, तुम्हें पता भी नहीं है कि मैं क्या कर सकती हूं. 

इसके बाद उसने सर्वेश से कहा कि उनका पैसा आतंकवादी संगठन के खाते में ट्रांसफर हुआ है. इसलिए इस लेनदेन के बारे में किसी से कुछ ना बताए. पीड़ित ने लालपुर पांडेयपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि उनके पैसे एलन और श्रीधर नाम के अकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं.

वीडियो: Jharkhand Election: जामताड़ा में साइबर क्राइम पर लोग क्या बोले?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement