'आतंकी के पास धर्म पूछने का वक्त होता है क्या?', कांग्रेस MLA का बयान पार्टी को भारी न पड़ जाए
महाराष्ट्र के कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कर्नाटक के आबकारी मंत्री आरबी तिम्मापुर के बयान का समर्थन किया. तिम्मापुर ने कहा था, “जो व्यक्ति गोली चला रहा है, क्या वह जाति या धर्म पूछेगा, वह तो बस गोली चलाएगा और चला जाएगा?” वडेट्टीवार ने ना सिर्फ इसका समर्थन किया बल्कि नया विवाद भी खड़ा कर दिया.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: बिलावल भुट्टो को शशि थरूर ने दिया जवाब, कांग्रेस नेता क्यों चिढ़े?