गले में रुद्राक्ष, सिर पर ओम नमः शिवाय का साफा, चंपावत में मिली ये महिला पता है कहां की निकली?
चंपावत में भारत और नेपाल की सीमा पर एसएसबी ने एक महिला को पकड़ा है. 'संन्यासिनी' के वेश में वह बिना वीजा के भारत की सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रही थी. एसएसबी ने दस्तावेजों की जांच के बाद उसे वापस नेपाल भेज दिया. लेकिन ये महिला नेपाल की भी नहीं है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: 'सारी जमीनें हड़प ली गई हैं', वक्फ बोर्ड को लेकर पुराने बयान पर घिरे लालू यादव