The Lallantop
Advertisement

चीन की धरती सोना उगले, 70,00,00,00,00,000 रुपये की गोल्ड माइन मिली है!

मध्य चीन में तकरीबन 1000 मीट्रिक टन, यानी दस लाख किलो हाई क्वालिटी के सोने के अयस्क की खोज हुई है. इसकी अनुमानित कीमत है 83 बिलियन डॉलर. अगर ये अनुमान सही साबित हुआ तो यह विश्व के सबसे बड़े सोने के भंडारों में से एक होगा.

Advertisement
The world's largest gold reserve discovered in China, worth Rs 7 lakh crore
चीन में खोजा गया दुनिया का सबसे बड़ा सोने का भंडार, जिसकी कीमत 7 लाख करोड़ रूपये है (फोटो-गेट्टी इमेज)
pic
अभिनव कुमार झा
29 नवंबर 2024 (Updated: 29 नवंबर 2024, 22:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

“मेरे देश की धरती सोना उगले…”, और धरती ने सोना 'उगल' दिया. ‘उपकार’ फिल्म के इस गाने से मिलता-जुलता गाना इस वक्त चीन के लोग गा रहे होंगे. लोग नहीं तो सरकार तो पक्का ही गा रही होगी. वहां सोने की एक खान की खोज हुई है. बताया जा रहा है कि दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड माइन्स में से एक है. सोने के भंडार की कीमत भी पता चली है. 83 अरब डॉलर का अनुमान लगाया गया है. रुपये में यूं समझें कि सात के पीछे 12 शून्य लग जाएंगे. 70,00,00,00,00,000 रुपये से भी ज्यादा की कीमत का सोना!

ये गोल्ड माइन मध्य चीन में मिली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तकरीबन 1000 मीट्रिक टन, यानी दस लाख किलो हाई क्वालिटी के सोने के अयस्क (चट्टानों पर मिलने वाला ख़निज) की खोज हुई है. इसकी अनुमानित कीमत है 83 बिलियन डॉलर. अगर ये अनुमान सही साबित हुआ तो यह विश्व के सबसे बड़े सोने के भंडारों में से एक होगा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका स्थित साउथ डीप माइन में सबसे बड़ा सोने का भंडार था. इसमें 900 मीट्रिक टन यानी नौ लाख किलो सोने का अनुमानित भंडार था.

चीन के हुनान प्रांत के जियोलॉजिकल ब्यूरो ने गोल्ड माइन मिलने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि पिंगजिआंग काउंटी में जियोलॉजिस्ट ने इस भंडार को खोजा है. उन्होंने 2 किलोमीटर की गहराई पर सोने की 40 दरारों की पहचान की है. शुरुआती आंकलन से अनुमान लगाया जा रहा है कि खोजी गई दरारों से ही लगभग 300 मीट्रिक टन (तीन लाख किलो) सोना निकाला जा सकता है. साथ ही एडवांस 3-डी मॉडलिंग के जरिये पता चला है कि 3 किलोमीटर की गहराई पर सोने के और भंडार मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ें - टूटे पुल से कार नीचे गिरने के पीछे Google Maps की गलती? आखिर काम कैसे करती है ये टेक्नोलॉजी?

चीन दुनिया में सोने के उत्पाद में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. विश्व के कुल सोना उत्पादन में चीन का योगदान 10 फ़ीसदी बताया जाता है. आकड़ों के मुताबिक़ इस भंडार की खोज से पहले भी चीन में 2000 टन (दो लाख किलो) सोने का भंडार था. अनुमान है कि नई गोल्ड माइन मिलने के बाद विश्व के बाज़ार में सोने की कीमतें बढ़ने की संभावना है. आर्थिक अनिश्चिताओं बीच सोने की डिमांड बाज़ार में काफ़ी ज़्यादा है. लोग अन्य विकल्पों की तुलना में सोने में निवेश करना चाहते हैं.

वीडियो: खर्चा पानी: बैंकों में रहेगी 17 दिन छुट्टी, क्रेडिट कार्ड समेत ये 6 बदलाव नहीं जाने तो...

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement