The Lallantop
Advertisement

तमिलनाडु: भारी बारिश के चलते कई जिलों में स्कूल, कॉलेज बंद, ठंड के मौसम में बारिश क्यों हो रही है?

Tamil Nadu rains updates : मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना दबाव लगातार बढ़ रहा है. इससे दबाव के तीव्र होकर चक्रवाती तूफान में भी बदलने की संभावना जताई गई है.

Advertisement
Tamil Nadu rains update
चेन्नई में भारी बारिश. (फ़ोटो - PTI)
pic
हरीश
27 नवंबर 2024 (Published: 13:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

देशभर में ठंड नए-नए आयाम कायम कर रही है. इस बीच, ख़बर है कि तमिलनाडु भारी बारिश की समस्या से जूझ रहा है. ख़ासकर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई (Chennai rains update). भारी बारिश के मद्देनजर कई इलाक़ों में स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टियों की घोषणा की है. मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना दबाव लगातार बढ़ रहा है. 

इससे दबाव के तीव्र होकर चक्रवाती तूफान में भी बदलने की संभावना जताई गई है. नागपट्टिनम, मयिलादुथुराई, तिरुवरुर तिरुचि, पुदुकोट्टई और अरियालुर समेत कई क्षेत्रों में स्कूलों और कॉलेजों के लिए छुट्टियों की घोषणा की गई है. न्यूज़ एजेंसी ANI की ख़बर के मुताबिक़, IMD ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल के जलग्रहण क्षेत्रों और पड़ोस में अचानक बाढ़ की चेतावनी भी जारी की है.

अलग-अलग इलाक़ों में NDRF की टीमें तैनात की गई हैं. चेन्नई की बारिश को लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसमें शहर के मुख्य OMR रोड समेत कई इलाक़ों में भारी यातायात जाम देखा जा सकता है. पानी भर जाने से कई इलाक़ों में यातायात प्रभावित भी हुई है. इंडियन एक्सप्रेस की ख़बर के मुताबिक़, चेन्नई में सात फ़्लाइट्स की उड़ानों की लैंडिंग में देरी हुई. वहीं, कई पुरानी घरों के भी ढहने की ख़बर है.

बारिश को लेकर क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (RMC), चेन्नई की भी प्रतिक्रिया आई है. RMC ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में बना दबाव अब गहराता जा रहा है. 27 नवंबर को इसके और अधिक तीव्र होकर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इस चक्रवाती तूफान को फेंगल चक्रवात (Fengal Cyclone) नाम दिया जाता है. बताया जाता है कि ये तूफान अपने साथ बहुत भारी बारिश लाएगा.

तूफान लगातार गहराता जाएगा

इस तूफान के लिए लगातार मौसम का तंत्र बना रहा है. बुधवार, 27 नवंबर की सुबह 5.30 बजे ये 13 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर, उत्तर-पश्चिम की तरफ़ बढ़ते देखा गया था. उस समय ये तंत्र उत्तर-पश्चिम श्रीलंका में त्रिंकोमाली से लगभग 130 किलोमीटर की दूरी पर था. यानी भारत से पूर्व-दक्षिणपूर्व दिशा में.

इससे पहले, मंगलवार, 26 नवंबर को तूफान को गहरे दबाव के रूप में देखा गया. तब इसकी हवा की गति 55-65 किलोमीटर प्रति घंटा थी. इंडिया टुडे की ख़बर के मुताबिक़, पिछले 24 घंटों में ये चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया और हवा की गति 85 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई. मौसम के जानकारों का कहना है कि ये और तीव्र होगा. ज़मीन के पास पहुंचने पर हवा की अधिकतम गति 85 किमी प्रति घंटे तक पहुंच जाएगी. 

बताया गया कि तूफान शुक्रवार, 29 नवंबर को तमिलनाडु के दक्षिण-पूर्वी तट पर उतर जाएगा. IMD ने चेतावनी दी है कि तूफान के कारण बंगाल की खाड़ी में ‘बहुत ही ख़राब समुद्री स्थिति’ पैदा होगी, जिसमें लहरें खतरनाक ऊंचाई तक पहुंच सकती हैं. मछुआरों को सलाह दी गई है कि वो इस सिस्टम के कमजोर होने तक समुद्र में न जाएं.

वीडियो: बारिश के बीच गड्ढे में जा फंसी शिवराज सिंह चौहान की गाड़ी, वीडियो वायरल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement