The Lallantop
X
Advertisement

भारतीय कंपनी कर्मचारियों को घुमाएगी स्पेन, 100-200 नहीं, एक हजार वर्कर्स की हुई मौज

चेन्नई की रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी Casagrand अपने 1,000 कर्मचारियों को स्पेन लेकर जाएगी. कंपनी पहले भी अपने कर्मचारियों को सिंगापुर, थाईलैंड, श्रीलंका, दुबई, मलेशिया और लंदन जैसे तमाम देशों में ले जा चुकी है.

Advertisement
Chennai Casagrand company will send 1000 employees on a trip to barcelona Spain
चेन्नई की कंपनी ने एक हजार कर्मचारियों को स्पेन की यात्रा कराएगी. (तस्वीर-Remote)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
20 नवंबर 2024 (Published: 23:34 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

वर्क लाइफ बैलेंस पर कुछ समय से गंभीर बहस चल रही है. एक तरफ हैं वे लोग जिन्हें वर्क लाइफ बैलेंस में कोई दिलचस्पी नहीं. इनका तर्क है कि लाइफ में पैसा कमाना है तो खुद को काम में पूरी तरह झोंक दो. 'आराम तो हराम है' इनकी वर्किंग पॉलिसी है, वर्ना आप जीवन में असफल ही रहेंगे. लेकिन दूसरी तरफ, कर्मचारी वर्ग का एक बड़ा हिस्सा वर्क लाइफ बैलेंस के सपोर्ट में है. बोले तो नौकरी और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन की बात होती है. पैसा चाहिए, लेकिन बहुत मानसिक तनाव के साथ नहीं. नौकरी करनी है, लेकिन मजा भी तो कई चीज है. कुछ कंपनियां भी हैं जो इस पॉलिसी में मानती हैं.

जैसे चेन्नई की रियल एस्टेट डेवलपर कंपनी Casagrand. अपने एक हजार कर्मचारियों को स्पेन के बार्सिलोना लेकर जा रही है. जस्ट फॉर एन्जॉय. कर्मचारी वहां जाएंगे, मजा करेंगे. 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के रितिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और कैटरीना कैफ की तरह. कंपनी का कहना है कि उसने अपने ‘प्रॉफिट शेयर प्रोग्राम’ के तहत ये फैसला किया है.

कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा, 

“कंपनी का ये प्रोग्राम उन लोगों के समर्पण, कमिटमेंट और सहयोग के भाव के लिए है जिन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष के सेल्स टारगेट को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.”

Casagrand कंपनी अपने कर्मचारियों को स्पेन के Sagrada Familia और Park Guell जैसी मशहूर जगहों पर ले जाएगी. इस दौरान कर्मचारियों को कई एक्टिविटीज करवाई जाएंगी. इन हजार कर्मचारियों में भारत के अलावा दुबई के कर्मचारी भी शामिल हैं. सबको एक साथ सैर-सपाटा कराया जाएगा. उन्हें स्पेन के सुंदर और ऐतिहासिक स्थलों के अलावा बार्सिलोना के शांत समुद्र तट पर भी ले जाया जाएगा.

ये पहली बार नहीं है जब कंपनी अपने कर्मचारियों को घुमाने ले जा रही है. Casagrand की शुरुआत 2003 में हुई थी. उसके बाद से ही कंपनी अपने कर्मचारियों को सिंगापुर, थाईलैंड, श्रीलंका, दुबई, मलेशिया और लंदन जैसे तमाम देशों पर ले जाती रही है. कोविड महामारी में भी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को दूसरे देशों की यात्रा कराई थी. 2021 में दुबई और अबू धाबी की यात्राएं आयोजित की गई थीं, वहीं 2022 में स्विट्जरलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था.

वीडियो: 'ट्रिपलिंग' के एक्टर मानवी गगरू, अमोल पराशर ने बताया इसका चौथा सीज़न कब बनेगा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement