The Lallantop
X
Advertisement

BMW ने पत्रकार को मारी टक्कर, 100 मीटर दूर हाईवे से नीचे जाकर गिरे, मौके पर ही मौत

चेन्नई में हुए इस एक्सीडेंट में टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चला रहे वीडियो जर्नलिस्ट एलिवेटेड हाईवे के नीचे मौजूद सड़क पर जाकर गिरे.

Advertisement
A luxury BMW car hit video journalist Pradeep Kumar's motorcycle in Chennai.
फोटो क्रेडिट: प्रमोद माधव/इंडिया टुडे
pic
प्रमोद माधव
font-size
Small
Medium
Large
20 नवंबर 2024 (Updated: 20 नवंबर 2024, 16:47 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

तमिलनाडु के चेन्नई में एक वीडियो जर्नलिस्ट की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. मंगलवार, 19 नवंबर को देर रात एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक पत्रकार की पहचान चेन्नई के पोंडी बाजार इलाके में रहने वाले प्रदीप कुमार के रूप में हुई है. प्रदीप एक यूट्यूब समाचार चैनल में कैमरापर्सन के रूप में काम कर रहे थे. और अपने ऑफिस से छुट्टी के बाद रैपिडो के लिए बाइक भी चलाते थे.

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई पुलिस ने मीडिया को घटना की जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि ये घटना मंगलवार रात मदुरावॉय-तांबरम एलिवेटेड बाईपास पर हुई. उस समय वहां से गुजर रहे लोगों ने बताया कि एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने प्रदीप कुमार की बाइक को काफी तेज टक्कर मार दी. टक्कर के बाद कार ड्राइवर गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया.

इसके बाद लोगों ने हादसे की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्सीडेंट के दौरान बाइक सवार प्रदीप लगभग 100 मीटर दूर जाकर गिरे. वो भी एलिवेटेड हाईवे के नीचे मौजूद सड़क पर. इस वजह से ही उनकी मौके पर मौत हो गई.

चेन्नई पुलिस ने बीएमडब्ल्यू कार को जब्त कर लिया है और कार के ड्राइवर को ढूंढना शुरू कर दिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, प्रदीप एक चर्चित तेलुगु समाचार चैनल के लिए काम कर चुके थे और कुछ रोज पहले ही उन्होंने एक तेलुगु यूट्यूब चैनल को जॉइन किया था. घटनास्थल पर उनका प्रेस का आईडी कार्ड भी मिला है.

ये भी पढ़ें:- उपचुनाव के बीच करहल में दलित युवती का शव मिला

पुलिस की शुरुआती जांच के बाद अधिकारियों का कहना है कि शायद कार की स्वचालित सेंसर प्रणाली ने एक्सीडेंट के बाद कार को घटनास्थल पर ही रोक दिया होगा, जिस वजह से ड्राइवर उसे वहीं छोड़ने के लिए मजबूर हो गया.

वीडियो: महाराष्ट्र चुनाव से पहले बिटकॉइन घोटाला में सुप्रिया सुले, नाना पटोले का नाम का पूरा सच क्या?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement