The Lallantop
X
Advertisement

वोटिंग से ऐन पहले महाराष्ट्र के होटलों में करोड़ों रुपये बंटने का आरोप, BJP के विनोद तावड़े घेरे में

शिवसेना उद्धव गुट के नेता मसूद जीलानी ने 18 नवंबर को चुनाव आयोग से एक शिकायत की थी. इसी के आधार पर 19 नवंबर को जब होटल के रूम नंबर 707 पर छापा मारा गया तो कथित तौर पर तीन अलग-अलग बैग्स में कुल 1 करोड 98 लाख रुपये बरामद किए गए.

Advertisement
Cash recovered from Nashik hotel before Maharshtra Election Rahul Gandhi attacks BJP Modi
हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया है कि विनोद तावड़े पैसे बांटने के उद्देश्य से 5 करोड़ रुपये लेकर होटल पहुंचे थे. (फोटो- ANI)
pic
प्रशांत सिंह
19 नवंबर 2024 (Updated: 19 नवंबर 2024, 20:12 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विधानसभा चुनाव से पहले महाराष्ट्र में बड़ा हंगामा हो गया है. 19 नवंबर को नासिक के एक होटल से ‘1.98 करोड़ रुपये’ जब्त किए जाने का दावा किया गया. आरोप है कि शिवसेना शिंदे गुट के नेता जयंत साठे के साथ एक होटल रूम में सिंचाई विभाग की अफसर अलका अहिरराव को पैसा बांटते देखा गया. इससे ठीक पहले BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) पर मुंबई के एक होटल में पैसे बांटने का आरोप लगा. मामले सामने आते ही कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधना शुरू कर दिया. वहीं, भाजपा ने सभी आरोपों को निराधार बताया है.

नासिक के होटल में बंटे पैसे?

इंडिया टुडे से जुड़े सौरभ वक्तानिया की रिपोर्ट के अनुसार शिवसेना उद्धव गुट के नेता मसूद जीलानी ने 18 नवंबर को चुनाव आयोग से एक शिकायत की थी. इसी के आधार पर 19 नवंबर को जब होटल के रूम नंबर 707 पर छापा मारा गया तो कथित तौर पर तीन अलग-अलग बैग्स में कुल 1 करोड 98 लाख रुपये बरामद किए गए. चुनाव आयोग ने ये रकम जब्त कर जिला कोषागार में जमा कर दी है और इनकम टॅक्स विभाग को सूचित किया है. जब्त की गई राशि के सोर्स की जांच आयकर विभाग करेगा.

अलका अहिरराव देवळाली विधानसभा क्षेत्र से शिंदे गुट की उम्मीदवार राजश्री अहिरराव की बहन हैं. शिवसेना उद्धव गुट के मसूद जीलानी ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि सरकारी अफसर शिवसेना संपर्क प्रमुख के रूम में क्या कर रही थीं. उन्होंने ये भी दावा किया कि अलका अहिरराव ने बेड के नीचे पैसे छिपाए थे. जीलानी ने ये भी आरोप लगाया है कि चुनाव आयोग की कार्रवाई में अफसर का नाम ही नहीं है.

रिपोर्ट के मुताबिक चुनाव आयोग की नासिक पश्चिम क्षेत्र की अफसर सुनीता कुमावत ने कहा,

“हमें एक होटल में नगदी होने की शिकायत प्राप्त हुई थी. छापे में हमने 1 करोड 98 लाख रुपये बरामद किए. रकम को हमने ट्रेजरी में जमा करा दिया है. जयंत साठे के नाम पर होटल का रूम बुक था. उन्होंने माना कि वो पैसे उनके ही हैं. मामले की जांच चल रही है.”

साठे ने दावा किया कि ये रकम बिजनेस से जुड़ी थी. जिसको लेकर सुनीता कुमावत ने बताया है कि इसकी डिटेल जांच बाकी है.

5 करोड़ रुपये लेकर होटल पहुंचे तावड़े?

कैश से जुड़े एक अन्य मामले में महाराष्ट्र के नालासोपारा में बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) ने BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) पर पैसे बांटने का आरोप लगाया है. इसे लेकर मुंबई के एक होटल में तावड़े को BVA के कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था. नालासोपारा की सीट से हितेंद्र ठाकुर (Hitendra Thakur) के बेटे क्षितिज ठाकुर चुनावी मैदान मे हैं. हितेंद्र ठाकुर ने आरोप लगाया है कि विनोद तावड़े पैसे बांटने के उद्देश्य से 5 करोड़ रुपये लेकर होटल पहुंचे थे.

रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में कुल तीन एफआईआर दर्ज की गई हैं. DCP पूर्णिमा चौघुले श्रंगी ने बताया कि बीजेपी प्रत्याशी को दो एफआईआर में नामज़द किया गया है. वहीं एक एफआईआर में विनोद तावड़े का नाम है. जिन तीन मामलों में एफआईआर दर्ज की गईं, वो हैं,  

1) मतदान से 48 घंटे पहले तक अवैध प्रचार. 
2) नकदी पर शिकायत. 
3) दोनों पक्षों द्वारा अवैध प्रेस कॉन्फ्रेंस पर FIR.

ये तीनों FIR तुलिंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई हैं. मामले को लेकर चुनाव अधिकारी शेखर बागड़े ने भी बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

विपक्ष हमलावर

नकदी मिलने की खबर सामने आते ही विपक्षी पार्टियों ने भाजपा को निशाना बना शुरू कर दिया. कांग्रेस ने अपने X हैंडल पर लिखा,

“BJP के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े महाराष्ट्र के एक होटल में पैसे बांटते हुए पकड़े गए हैं. विनोद तावड़े बैग में भरकर पैसे लेकर गए थे और वहां पर लोगों को बुला-बुलाकर पैसे बांट रहे थे.”

पार्टी के सांसद राहुल गांधी ने पीेएम मोदी को घेरते हुए लिखा,

“मोदी जी, ये 5 करोड़ किसके SAFE से निकला है? जनता का पैसा लूटकर आपको किसने Tempo में भेजा?”

भाजपा ने निराधार बताया

कांग्रेस के आरोपों को लेकर बीजेपी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई. बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा,

''महाराष्ट्र में एमवीए की ओर से आखिरी कोशिश के तौर पर एक बेबुनियाद आरोप लगाया गया है. विनोद तावड़े हमारे राष्ट्रीय सचिव हैं और पार्टी के कई कार्यों को देख रहे हैं. नालासोपारा क्षेत्र के उम्मीदवार ने उन्हें बैठक में भाग लेने के लिए कहा. वो पास से गुजर रहे थे, इसलिए वो सहमत हो गए. ऐसी बैठकें पार्टी कार्यकर्ताओं को मतदान प्रक्रिया के बारे में निर्देश देने के लिए की जाती हैं. हम इस बात पर जोर देते हैं कि होटल और सीसीटीवी की निगरानी की जाए. आस-पास के इलाकों की जांच की जाए. 5 करोड़ रुपये जेब में नहीं रखे जा सकते, अगर कोई ले जाएगा तो दिखाई देगा. उन्हें सबूत दिखाना चाहिए और निराधार आरोप नहीं लगाना चाहिए.''

तावड़े का जवाब

राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों को विनोद तावड़े ने बचपना बता दिया. तावड़े ने X पर लिखा,

“राहुल गांधी जी, आप स्वयं नालासोपारा आएं, होटल का सीसीटीवी फुटेज देखें, वहां हुई निर्वाचन आयोग की पूरी कार्यवाही देखें और ये साबित करें कि इस प्रकार पैसा आया. बिना किसी जानकारी के इस प्रकार का वक्तव्य बचपना नहीं तो और क्या है!”

उधर, बहुजन विकास अघाड़ी के नेता हितेंद्र ठाकुर ने दावा किया है कि 19 से 20 लाख रुपये बरामद हुए हैं. उन्होंने बीजेपी को चेतावनी दी, “बांटेंगे तो पिटेंगे.” ठाकुर ने ये भी कहा कि इस मामले में उन्हें चुनाव आयोग और पुलिस से कोई कार्रवाई की उम्मीद नहीं है. बोले,

“पार्टी विद डिफरेंस बोलने वाले राष्ट्रीय सचिव खुद आते हैं पैसा बांटने, मुझे आश्चर्य होता है. किस हिसाब से इनका ये काम चल रहा है. आप अगर देखेंगे तो इन्होंने पैसे ले जाने के लिए महिलाओं को आगे किया. सब उधर मुंह छिपाकर बैठे हैं. इन पर संदेह ना किया जाए इसलिए इनके जरिए पैसे बांटे गए. 19-20 लाख रुपये तो उधर मिले. पांच करोड़ रुपये होने की बात कही जा रही थी.”

ठाकुर ने आगे कहा कि उन्हें बीजेपी के ही एत शीर्ष नेता ने जानकारी दी थी कि ये पैसे बांटने वाले हैं. हालांकि उन्होंने नेता का नाम नहीं बताया.

वीडियो: Maharashtra Elections : Owaisi और Akhilesh Yadav के समर्थक खूब भिड़े, लेकिन आखिर में इस बहस में कौन जीता?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement