The Lallantop
Advertisement

शादी में कार की सनरूफ से स्काईशॉट चला रहे थे यूपी के लड़के, पटाखा बैकफायर कर गया और...

यूपी के सहारनपुर में कुछ लोग अपनी कार का सनरूफ खोलकर स्काई शॉट से आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान पटाखे कार के अंदर ही फटने लगे. और कार में आग लग गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

Advertisement
fireworks set off from sunroof at wedding ceremony car caught fire saharanpur video viral
सहारनपुर में शादी के दौरान आतिशबाजी करना महंगा पड़ गया. (तस्वीर-वायरल वीडियो)
pic
सचेंद्र प्रताप सिंह
27 नवंबर 2024 (Published: 23:43 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

शादी में आतिशबाजी रस्म जैसी हो गई है. इंतजाम अच्छा हो ना हो, खाना अच्छा हो ना हो, दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को अच्छे लगते हों ना हों, आतिशबाजी अच्छी होनी चाहिए. और जब तक स्टंटबाजी नहीं होगी, तब तक आतिशबाजी भी कैसे होगी. लेकिन स्टंटबाजी पड़ती है भारी. जैसा यूपी के सहारनपुर में हुआ. एक शादी में आतिशबाजी के चक्कर में दो युवक जलते-जलते बचे. लेकिन अपनी कार को जलने से ना बचा सके.

घटना का वीडियो सामने आया है. शादी में शामिल दो युवक कार के दरवाजे और छत खोल कर स्काईशॉट वाले पटाखे हाथ में रखकर छुड़ा रहे थे. मगर पटाखे छूटते समय कहानी में ट्विस्ट आ गया. एक स्काईशॉट बैकफायर कर गया. और सीधे कार के अंदर जाकर फटा. बिंदास लग रहे लड़के के हाथ से पूरा पटाखा छूट गया और सारे स्काईशॉट गाड़ी के अंदर ही भड़भड़ बोल गए. मस्ती के पलों में अफरा-तफरी मच गई.

गनीमत रही दोनों युवक जान बचाने में कामयाब रहे. लेकिन खबर बनने लायक कांड हो चुका था. वीडियो पेश है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक घटना सहारनपुर के फतेहपुर क्षेत्र के गंदेवड़ा गांव में हुई. शादी का कार्यक्रम हो रहा था. एक युवक कार की सनरूफ खोलकर स्काईशॉट से आतिशबाजी कर रहा था. लेकिन सारे पटाखे एकसाथ फूट गए जिससे कार में आग लग गई. शादी में मौजूद लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया. कुछ देर बाद आग पर काबू पाया गया और एक बड़ा हादसा टल गया. हालांकि आग लगने के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें- केरल: कासरगोड मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हुआ ब्लास्ट, 150 से ज्यादा श्रद्धालु घायल

पुलिस ने क्या कहा?

फतेहपुर थाना पुलिस ने बताया कि कार के सनरूफ से आतिशबाजी का वीडियो 23 नवंबर की रात का बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार Hyundai की ALCAZAR मॉडल है. गाड़ी को पुलिस द्वारा ट्रेस कर लिया गया है. घटना के लिए जिम्मेदार लोगों पर विधिक कार्यवाही की जाएगी.

वीडियो: पटाखा फोड़ने वाले आतिशबाजी का इतिहास जानते हैं?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement