The Lallantop
X
Advertisement

कनाडा में नहीं लगा 'ऑस्ट्रेलिया टुडे' पर कोई बैन, पूरी बात तो अब सामने आई

कनाडा सरकार ने सफाई जारी की है. जिसमें बताया गया है कि ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ चैनल को कनाडा में कभी प्रतिबंधित नहीं किया गया. इसके अलावा खुद ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ चैनल ने माना कि उसे कनाडा की सरकार की तरफ से बैन नहीं किया गया था. फिर कैसे फैली थी बैन लगने की खबर?

Advertisement
canada government deny ban on australia today says meta policy restrict news content
कनाडा में ऑस्ट्रेलिया टुडे पर कोई बैन नहीं लगाया गया है, सारा खेल मेटा का एक नियम है. (तस्वीर:India Today)
pic
शुभम सिंह
12 नवंबर 2024 (Published: 18:13 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण को कनाडा में पिछले दिनों बैन कर दिया गया था. इसे लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा की आलोचना की थी. इस खबर को हमने भी प्रकाशित किया था, लेकिन अब इस मामले में नए तथ्य सामने आए हैं. कनाडा सरकार ने एक बयान जारी किया है. जिसमें बताया गया है कि ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ चैनल को कनाडा में कभी प्रतिबंधित नहीं किया गया. इसके अलावा खुद ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ चैनल ने माना कि उसे कनाडा की सरकार की तरफ से बैन नहीं किया गया था.

सब किया धरा मेटा का

ऑस्ट्रेलिया में एस जयशंकर और वहां के विदेश मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रसारण पर मचे घमासान के बाद अब कनाडा ने पक्ष सामने रखा है. कनाडा सरकार से जुड़ा विभाग ‘Global Affairs Canada’ के प्रवक्ता लुई कार्ल लेसेज ने इंडियन एक्सप्रेस को ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ से जुड़े विवाद पर अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा,

“ऑस्ट्रेलिया टुडे को कनाडा में कभी भी प्रतिबंधित नहीं किया गया. भारत के विदेश मंत्री जयशंकर और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री पेनी वोंग, दोनों के मीडिया में दिए बयानों को कनाडा में आसानी से और स्वतंत्र रूप से देखा जा सकता है.”

उन्होंने आगे बताया,

“कनाडा में फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा ने अपनी साइट पर न्यूज कॉन्टेट को शेयर करने पर रोक लगाई है. भले वो कोई भी मीडिया पोर्टल हो. इसके पीछे मेटा का कनाडा के संबंध में साल 2023 में लिया गया एक फैसला है. जिसके तहत कनाडा में मेटा के सोशल मीडिया प्लेफॉर्म पर न्यूज कॉन्टेंट को ब्लॉक किया जाएगा. यह मेटा की ओर से वैश्विक स्तर पर अपने प्लेटफॉर्म पर न्यूज कॉन्टेंट पर जोर न देने की व्यावसायिक रणनीति का हिस्सा है.”

ऑस्ट्रेलिया टुडे ने भी दी सफाई

कनाडा सरकार की तरफ से बयान जारी होने के बाद लोगों ने ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ से भी पूछना शुरू किया. तब जाकर इसके मैनेजिंग एडिटर जितार्थ जय भारद्वाज का बयान सामने आया. यह बयान ऑस्ट्रेलिया टुडे ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया है. इस बयान के अनुसार,

“हम कनाडा के विदेश मंत्रालय के हालिया बयान को स्वीकार करते हैं. हम यह साफ करना चाहेंगे कि भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ हुए इंटरव्यू के तुरंत बाद हमारे कुछ यूजर्स ने बताया कि कनाडा में वे हमारे फेसबुक और इंस्टाग्राम पेजों को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं. इससे पहले हमें कनाडा में मेटा के प्लेटफॉर्म पर 'द ऑस्ट्रेलिया टुडे' के कॉन्टेंट की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं थी.”

बयान में आगे लिखा है कि ऑस्ट्रेलिया टुडे को उनके फेसबुक और इंस्टाग्राम पेजों पर लागू प्रतिबंधों के संबंध में मेटा से कोई आधिकारिक अधिसूचना या ईमेल नहीं मिला है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने जारी किया था बयान

इससे पहले 8 नवंबर को खबर आई थी कि कनाडा ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयंशकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस दिखाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज चैनल ‘ऑस्ट्रेलिया टुडे’ को अपने देश में प्रतिबंधित कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनेबरा में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में जयशंकर ने भारत-कनाडा के कूटनीतिक रिश्तों पर कड़ी टिप्पणी की थी.

यह भी पढ़ें: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में छाए विराट और यशस्वी

उन्होंने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर कनाडा के आरोपों को लेकर जवाब दिया था. ऑस्ट्रेलिया टुडे के प्रतिबंध किए जाने के मसले पर तब भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई थी. प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे काफी अजीबोगरीब फैसला बताया था. साथ ही कहा कि ये हरकतें अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मुद्दे पर कनाडा के पांखड को सामने लाती हैं.

वीडियो: कनाडा में भारतीय मूल के लोगों पर एक और हमले की घटना

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement