भगत सिंह की प्रतिमा को लेकर BJP ने भगवंत मान सरकार को चेताया, 3 दिन का अल्टीमेटम
इससे पहले BJP ने यह भी आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी प्राथमिकताओं को सही तरीके से नहीं समझ पा रहे हैं और इस प्रकार वे शहीदों की विरासत को कमजोर कर रहे हैं.
शहीद भगत सिंह को लेकर पंजाब की राजनीति गरमाती दिख रही है. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर उनकी 30 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है. लेकिन उद्घाटन में देरी हो रही है. इस पर 28 नवंबर को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भगवंत मान सरकार को 72 घंटे का 'अल्टीमेटम' दे दिया है. BJP के तरफ से कहा गया है कि अगर इस 'समयसीमा' में प्रतिमा का अनावरण नहीं किया गया, तो वे स्वयं ये काम कर लेंगे.
BJP के राज्य उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "शहीद भगत सिंह की यह प्रतिमा कई महीनों से हवाई अड्डे पर स्थापित है, लेकिन पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के पास इसका उद्घाटन करने का समय नहीं है. यह हमारे स्वतंत्रता सेनानी के प्रति अनादर है और हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते."
खबर लिखे जाने तक बीजेपी के इस रुख पर आम आदमी पार्टी या भगवंत मान सरकार की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई थी.
इससे पहले BJP ने यह भी आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी प्राथमिकताओं को सही तरीके से नहीं समझ पा रहे हैं और इस प्रकार वे शहीदों की विरासत को कमजोर कर रहे हैं. BJP नेताओं चेतावनी के लहजे में कहा था कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर प्रतिमा का अनावरण नहीं किया गया, तो वे इसे स्वयं अनावरण करने के लिए मजबूर होंगे.
दरअसल भगत सिंह की प्रतिमा का उद्घाटन कई महीनों से लंबित है. इसे लेकर राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी होती रही है. हिंदुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक़ शहीद भगत सिंह की 30 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण, 28 सितंबर को चंडीगढ़ के शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर होने वाला था. लेकिन पंचायत चुनावों के लिए लागू आचार संहिता के कारण इसे टाल दिया गया था.
वीडियो: ललित मोदी ने CSK के मालिक एन श्रीनिवासन पर मैच फिक्स करने के आरोप लगाए, क्या कहा?