BJP ने ऐसा वीडियो शेयर किया, झारखंड पुलिस ने FIR दर्ज कर ली, कहा- वीडियो डिलीट करिए
कांग्रेस का कहना है कि इस वीडियो के माध्यम से जनता को गुमराह किया जा रहा है. आखिर है क्या इस वीडियो में?
देश में चुनावी मौसम चल रहा है. कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इन्हीं राज्यों में एक झारखंड भी है. झारखंड में मतदान दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को होगा. वहीं, वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. चुनाव के दौरान झारखंड की बीजेपी यूनिट ने अपने ऑफ़िशियल सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. जिसमें झामुमो (JMM), कांग्रेस और RJD के प्रमुख नेताओं पर कटाक्ष करने का आरोप लगाया गया है.
रविवार, 10 नवंबर को इस वीडियो के ख़िलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज़ कराई. और अब शिकायत के आधार पर झारखंड पुलिस ने FIR रजिस्टर कर ली है. कांग्रेस ने सोशल मीडिया साइट्स से इस वीडियो को हटाने का भी अनुरोध किया है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से लिखित शिकायत की. अपनी शिकायत में कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी द्वारा अपलोड किया गया वीडियो भ्रामक और आधारहीन है. वीडियो के द्वारा जनता को मिसगाइड किया जा रहा है. INDIA एलायंस के ख़िलाफ़ लोगों को भड़काया जा रहा है.
आखिर ऐसा क्या है वीडियो में?
इस वीडियो में इंडिया एलायंस के कुछ नेताओं के किरदार में कुछ एक्टर्स को दिखाने का आरोप लगा है. इनके बीच कुछ बातचीत वीडियो में दिखाई गयी है. आरोप है कि इस बातचीत में इंडिया एलायंस के नेताओं पर कटाक्ष किया गया है.
यह भी पढ़ें - योगी ने महाराष्ट्र में बुलडोजर पर किया प्रचार? वीडियो वायरल होते ही फर्जीवाड़ा पकड़ा गया
अब इस वीडियो पर कार्रवाई करते हुए रांची पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने FIR रजिस्टर कर ली है. चुनाव आयोग से जुड़े एक सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट की अवहेलना करने के ख़िलाफ़ ये FIR दर्ज़ की गई है. साथ ही पुलिस ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) एक्ट की धारा 69A के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से वीडियो को हटाने के लिए कहा है.
वीडियो: Jharkhand Assembly Elections 2024: हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन के झगड़े पर गांववालों ने क्या बताया?