The Lallantop
Advertisement

बिहार के अस्पताल में गार्ड कर रहा था इलाज, वीडियो वायरल हुआ तो फोटोग्राफी पर ही रोक लग गई

Bihar के Muzaffarpur से बीते दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें सिक्योरिटी गार्ड एक मरीज का इलाज कर रहा था. अब खबर है कि इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने हॉस्पिटल परिसर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बैन कर दिया गया है.

Advertisement
Bihar muzaffarpur viral video primary healthcare
मुजफ्फरपुर के अस्पताल में गार्ड मरीज का इलाज कर रहा था.
pic
आनंद कुमार
6 नवंबर 2024 (Published: 10:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur Viral Video) के एक सरकारी अस्पताल का एक वीडियो बीते दिनों वायरल हुआ था. वायरल वीडियो में सिक्योरिटी गार्ड मरीज का इलाज कर रहा था. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन की काफी फजीहत हुई. अब खबर है कि इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने ‘एक्शन’ लिया है. ऐसा तगड़ा ‘एक्शन’ जिससे आगे से ऐसी खबर ही बाहर नहीं आए. अस्पताल प्रशासन ने व्यवस्था दुरुस्त करने की जहमत उठाने के बजाय एक 'नायाब' तरीका अपनाया है. अस्पताल की व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय अब अस्पताल परिसर में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी बैन कर दिया गया है. इसके लिए बाकायदा नोटिस निकाला गया है. हालांकि अस्पताल के सिविल सर्जन ने इस फैसले को निरस्त करने की बात कही है.

यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी PHC का है. मुशहरी PHC प्रभारी ने नोटिस जारी करते हुए कहा, 

अस्पताल परिसर में किसी भी तरह की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी को प्रतिबंधित किया जाता है. यदि कोई व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अस्पताल का वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार ने शो कॉज नोटिस जारी किया था. और इस लापरवाही की जांच का आदेश दिया था. लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई करने के बजाय PHC प्रभारी ने एक तरह से मीडिया की इंट्री पर ही बैन लगा दिया.

डॉ. अजय कुमार ने PHC प्रभारी के इस कार्रवाई पर बताया, 

PHC प्रभारी के इस आदेश को निरस्त करते हुए उनको शो कॉज नोटिस दिया गया है कि किसके आदेश पर उन्होंने यह आदेश पारित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि यह PHC प्रभारी की बड़ी लापरवाही है. जिसकी जांच की जा रही है. जांच में दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

बीते 2 नवंबर को मुजफ्फरपुर के मुसहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) में डॉक्टर की गैरमौजूदगी में एक सिक्योरिटी गार्ड द्वारा घायल मरीज को इंजेक्शन लगाने और मरहम पट्टी करने का मामला सामने आया था. वीडियो में इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज बैठा हुआ दिख रहा है जिसके पैर में चोट लगी हुई है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गार्ड मरीज के पैर में दवा लगा रहा है.

वीडियो: पोस्टर गर्ल: बिहार के मुजफ्फरपुर की मीना देवी से नेताओं को सीख लेनी चाहिए!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement