IAS ने पंचायतों की लाइब्रेरी लिस्ट में शामिल करवा दीं अपने पिता की 36 किताबें, पूरे प्रदेश में बवाल
बिहार में पंचायत लाइब्रेरी की लिस्ट में अपने पिता की किताबों को शामिल करने के बाद IAS अधिकारी मिहिर कुमार सिंह चर्चा में है. उन्होंने लिस्ट में अपने पिता की 36 किताबों को शामिल कराया. उनसे ज्यादा रचनाएं सिर्फ रामधारी सिंह दिनकर की ही हैं. जिसके बाद से उनकी आलोचना हो रही है.
Advertisement
Comment Section
Article HTML
वीडियो: सोशल लिस्ट: बिहार से कैसे वायरल वीडियोज आए? BPSC चेयरमैन परमार रवि मनुभाई के बारे में क्या बोले लोग?