The Lallantop
Advertisement

पति साथ में गुजरात नहीं ले गया तो नाराज बीवी ने दो साल की बच्ची समेत जान दे दी

UP के Bhadohi की ये घटना है. बताया गया कि वो अपने पति के साथ Gujarat जाना चाहती थी. लेकिन पति ने उसे बाद में ले जाने की बात कही और इसी से वो नाराज़ हो गई.

Advertisement
Woman jumps in front of train
महिला की उम्र 25 साल बताई गई. (प्रतीकात्मक तस्वीर - PTI)
pic
हरीश
27 नवंबर 2024 (Updated: 27 नवंबर 2024, 12:32 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही ज़िले में एक महिला ने अपनी दो साल की बेटी के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि उसने पति के साथ गुजरात जाने की जिद की, और ये जिद पूरी नहीं होने पर उसने कथित तौर पर अपनी जान दे दी.(Woman jumps in front of train). 

महिला की उम्र 25 साल बताई गई. SHO रमाकांत यादव ने बताया कि बापू धाम एक्सप्रेस (Bapu Dham Express) नाम की ट्रेन मुज़फ़्फ़रपुर से प्रयागराज जा रही थी. वो भदोही पहुंची. इसी दौरान महिला ने ऊंझ थाने के पीछे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने छलांग लगा दी. महिला की गोद में उसकी 2 साल की बेटी भी थी. इस घटना में दोनों की मौत हो गई.

दरअसल, भदोही ज़िले के सुरियावा थाना क्षेत्र के निवासी वीरेंद्र बिंद सूरत शहर में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि दिवाली के दौरान वो घर गए थे और त्योहार ख़त्म होने के बाद काम पर लौटने की तैयारी कर रहे थे. SHO रमाकांत ने बताया कि वीरेंद्र की पत्नी लक्ष्मी देवी (25) अपने पति और दो साल की बेटी रियाशी के साथ सूरत में रहना चाहती थी.

ये भी पढ़ें - भीड़ के कारण पटरी पर गिरे बच्चों के ऊपर से गुजरने लगी ट्रेन, मां ने ऐसे बचाया

इस पर पति ने उसे कहा कि जब वह किराए पर कमरा लेगा, तो उसे भी साथ ले जाएगा. लेकिन पत्नी लक्ष्मी देवी साथ जाने पर अड़ी रही. उन्होंने आगे बताया कि इस मुद्दे पर विवाद के बाद लक्ष्मी अपनी बेटी के साथ घर से निकल गई. जब उसके पति ने फोन करके पूछा कि वह कहां जा रही है, तो उसने बताया कि वो सुरियावा स्टेशन पर ‘ट्रेन से कटकर’ मर जाएगी.

SHO वीरेंद्र का कहना है कि महिला का पति और परिवार के सदस्य उसे ढूंढने के लिए सुरियावा गए. लेकिन महिला विपरीत दिशा में चली गई और ऊंझ पुलिस थाने की सीमा के पीछे जाकर बापू धाम एक्सप्रेस के सामने कूद गई.

(न्यूज़ एजेंसी PTI के इनपुट के साथ)

वीडियो: धरी रह जा रही रेलवे की स्पेशल ट्रेन वाली व्यवस्था

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement