The Lallantop
Advertisement

महिला से 'दुर्व्यवहार' का आरोप लगा भीड़ ने मजदूरों को नग्न कर पीटा, शहर में परेड कराई

आरोप है कि एक मजदूर ने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था. लेकिन भीड़ ने खुद ही फैसला सुनाते हुए सभी मजदूरों को सजा दे दी.

Advertisement
Bengali migrants stripped thrashed and paraded in Odisha’s Sundargarh for misbehaving with woman
निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सार्वजनिक रूप से कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया, और उनके हाथ बांधकर लगभग 1 किलोमीटर तक परेड कराई गई. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
प्रशांत सिंह
12 दिसंबर 2024 (Updated: 12 दिसंबर 2024, 20:44 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओडिशा के सुंदरगढ़ शहर में कथित तौर पर स्थानीय लोगों ने आठ दिहाड़ी मजदूरों को नग्न कर पीटा. इतना ही नहीं, मजदूरों के हाथ बांधकर उनकी परेड कराई गई. ये मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोप है कि उनमें से किसी ने एक महिला के साथ ‘दुर्व्यवहार’ किया था. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मामला बुधवार, 11 दिसंबर का है जिसका वीडियो अब सामने आया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सुंदरगढ़ जिले के मिशन रोड इलाके में कुछ ग्रामीणों ने पश्चिम बंगाल के आठ मजदूरों को नग्न कर बेरहमी से पीटा. आरोप है कि उनमें से एक ने कथित तौर पर एक महिला के साथ दुर्व्यवहार किया था.

एक किलोमीटर तक परेड कराई

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों को सार्वजनिक रूप से कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया गया, और उनके हाथ बांधकर लगभग एक किलोमीटर तक परेड कराई गई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को तितर-बितर कर आठों मजदूरों को थाने ले गई.

राउरकेला के डीआईजी बृजेश राय ने बताया कि सुंदरगढ़ टाउन पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए हैं. एक मामला उस कर्मचारी के खिलाफ है जिसने कथित तौर पर महिला के साथ दुर्व्यवहार किया. और दूसरा मामला स्थानीय लोगों के खिलाफ है, जो मजदूरों की शिकायत पर दर्ज किया गया है. बृजेश राय ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि पुलिस दोनों पक्षों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है.

वहीं इंडिया टुडे के मुताबिक इलाके में अराजकता तब और बढ़ गई जब घटना को कवर कर रहे एक पत्रकार को भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने कथित तौर पर धमकी दी. पुलिस एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अलग-अलग एंगल से सीसीटीवी और अन्य वीडियो फुटेज की जांच कर रही है. अधिकारी ने कहा कि जो भी अपराधी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मामले में आगे की जांच जारी है.

वीडियो: बिहार चुनाव: लखीसराय के इन मज़दूरों की सच्चाई सुनकर श्रम संसाधन मंत्री की बोलती बंद हो जाएगी

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement