The Lallantop
Advertisement

कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों का बड़ा हमला, जान बचाकर भागे कार्यकर्ता

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. प्रदर्शनकारियों पर जैसे ही मधुमक्खियों के एक झुंड ने हमला किया, चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई.

Advertisement
Bee attack to on protest organized by the Odisha Chhatra Congress and Yuva Congress in bhubaneswar
मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी जमीन पर बैठे दिखे. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
16 दिसंबर 2024 (Updated: 16 दिसंबर 2024, 17:17 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत में हर दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन या कोई सभा आयोजित होती रहती है. प्रदर्शनकारी बड़े जोश से आते हैं. अपनी मांग रखते हैं, और चले जाते हैं. या धरने पर बैठ जाते हैं. लेकिन हर बार ये प्रदर्शन पूरा हो पाए ये भी मुमकिन नहीं है. कभी पुलिस अनुमति नहीं देती. तो कभी थक-हार के प्रदर्शनकारियों को हटना पड़ता है. लेकिन ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जैसे ही उन पर मधुमक्खियों के एक झुंड ने हमला किया, चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई (Bee attack on Congress protest). फिर क्या पुलिस, क्या मीडियाकर्मी, सब इधर-उधर भागते नजर आए.

ये अनोखा वाकया भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान हुआ. इंडिया टुडे से जुड़े अजय कुमार से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कार्यकर्ता शहर में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बिष्णुपद सेठी के घर के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. तभी अचानक वहां मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मी और मीडियाकर्मी जमीन पर बैठे दिखे. चारों तरफ अफरा-तफरी के बीच किसी ने एक वीडियो बना लिया.

इंडिया टुडे को मिले एक वीडियो में दो शख्स इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. दोनों के पीछे मधुमक्खियां लग गईं. एक शख्स तो कांग्रेस का झंडा लिए मधुमक्खियों को हटाने की कोशिश भी करता दिखा. थोड़ी देर में जब मधुमक्खियों ने उसका पीछा नहीं छोड़ा, तो वो भाग के अपनी बाइक के पास आया. और बाइक स्टार्ट करके रफूचक्कर हो गया. इतना ही नहीं कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही पोस्टरों को ओढ़ कर बैठे दिखे.

IAS की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे प्रदर्शनकारी

दरअसल, IAS विष्णुपद सेठी को CBI ने 10 लाख रुपये की जब्ती के मामला में तलब किया था. ओडिशा छात्र कांग्रेस और युवा कांग्रेस CBI के इस फैसले के बाद सेठी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. रिपोर्ट के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सेठी के घर पर अंडे भी फेंके. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी झड़प भी हुई.

जानकारी के अनुसार मधुमक्खियों का हमला थमने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता घटनास्थल पर लौट आए और अपना विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू कर दिया. प्रदर्शनकारियों में से कुछ कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़कर सेठी के आधिकारिक आवास में घुसने की कोशिश भी की. पुलिस ने झड़प के दौरान कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया.

वीडियो: फानी तूफान से भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन की छत भी उड़ गई

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement