The Lallantop
X
Advertisement

ऑनलाइन गेमिंग में हार चुका था लगभग 2 लाख रुपये, फिर एक ही बार में ऐसे बना करोड़पति

Sri Lanka vs New Zealand T20 मैच में Basti के शख़्स ने पैसा लगाया था. ऑनलाइन गेमिंग पर वो ये खेल लगभग तीन सालों से खेल रहा था.

Advertisement
Dream 11  millionaire
शख़्स को कुल 70 लाख रुपये मिल भी चुके हैं. (फ़ोटो - आजतक)
pic
संतोष सिंह
font-size
Small
Medium
Large
12 नवंबर 2024 (Updated: 12 नवंबर 2024, 15:19 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बस्ती में राकेश राना नाम का व्यक्ति ऑनलाइन गेम से करोड़पति बन गए हैं. बताया गया कि राकेश राना एक होटल पर काम करते हुए बहुत समय से पैसा लगाते थे. इस चक्कर में वो 1 लाख 95 हज़ार रुपये हार भी चुके थे. लेकिन अब उन्होंने ऑनलाइन गेमिंग के ज़रिए 1 करोड़ रुपये जीत लिया है. राकेश ने बताया है कि सरकार टैक्स कटने के बाद, उसे कुल 70 लाख रुपये मिल भी चुके हैं. इससे पहले की हम ख़बर पर आगे बढ़े आपको ये बता दें कि लल्लनटॉप किसी भी ऑनलाइन गेमिंग को बढ़ावा नहीं देता.

राकेश राना बस्ती ज़िले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. गांव, परसपुरा. आजतक की ख़बर के मुताबिक़, राकेश ने बताया कि 9 नवंबर को श्रीलंका बनाम न्यूज़ीलैंड का T20 मैच था. इसमें उसने भी लाखों लोगों की तरह ऑनलाइन गेमिंग पर 49 रूपया लगाया था. जिन खिलाड़ियों पर उसने पैसा लगाया, उन्होंने अच्छा परफ़ॉर्म किया. इसलिए उसने भी गेम जीत लिया.

राकेश ने आगे बताया कि इसके तुरंत बाद उसके खाते में 1 करोड़ रुपये आ गये. राकेश के मुताबिक़, सरकारी टैक्स कटने के बाद उसे कुल 70 लाख रुपये मिल गए हैं. ये खेल वो लगभग तीन सालों से ऑनलाइन गेमिंग पर खेल रहा था. इसमें वो क़रीब 1 लाख 95 हज़ार रुपये हार भी चुका है. राकेश ने बताया आजतक के साथ बातचीत में आगे बताया कि ये 70 लाख रुपये उसके जीवन में काम आएंगे.

ये भी पढ़ें - सब इंस्पेक्टर ने Dream 11 पर डेढ़ करोड़ जीते, फिर कुछ ऐसा हुआ कि जश्न धरा रह गया!

बता दें, राकेश एक प्राइवेट होटल में लगभग 14 सालों से मैनेजर के रूप में काम करता था. उसने बताया कि वो अक्सर ऑनलाइन गेमिंग खेला करता था. इस दौरान, उसने कई बार 1-2 हज़ार रुपये जीते हैं. लेकिन 9 नवंबर को जैसे ही उसके मोबाइल पर 1 करोड़ रुपये का मैसेज आया, वो तुरन्त खुशी से झूम उठा. उसने इस जीत का क्रेडिट उस होटल के डायरेक्टर अजय चौधरी और तबरेज आलम को भी दिया. क्योंकि इन लोगों ने उसे खेल को खेलने और ट्रिक समझने में काफी मदद की.

वीडियो: IPL में ट्रक ड्राइवर ने ड्रीम 11 पर इस ट्रिक के जरिए 1.5 करोड़ कमा लिए। जीत के पीछे का राज क्या?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement