'शुभ दीपावाली' देख ठेले से खा ली बिरयानी, बेचने वाले का नाम पता चला तो कट गया बवाल
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का ये वीडियो है. इसमें कथित तौर पर हिन्दू संगठन से जुड़े कुछ लोग नजर आ रहे हैं. ये एक बिरयानी वाले पर धर्म भ्रष्ट करने का आरोप लगाते दिख रहे हैं. दावा कर रहे हैं कि बिरयानी खिलाने से पहले उसने अपना धर्म नहीं बताया. फिर आगे इस मामले में क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग एक बिरयानी वाले से कह रहे हैं कि उसकी बिरयानी खाकर उनका धर्म भ्रष्ट हो गया है. दावा कर रहे हैं कि बिरयानी बेचने वाले ने उन्हें पहले अपना धर्म नहीं बताया और उन्होंने उसे हिन्दू समझकर उसकी बिरयानी खा ली. इन लोगों का कहना है कि उन्हें बाद में पता चला कि बिरयानी वाला हिन्दू नहीं, बल्कि एक मुसलमान है. आरोप है कि मुस्लिम युवक ने अपना धर्म छिपा कर उनको बिरयानी खिला दी.
आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक वायरल वीडियो बरेली के सिविल लाइंस इलाके का बताया जा रहा है. यहां एक मुस्लिम युवक वेज बिरयानी का ठेला लगाता है. कुछ रोज पहले कथित तौर पर एक हिन्दू संगठन से जुड़े कुछ लोग इसके ठेले पर बिरयानी खाने पहुंचे. इन लोगों का कहना है कि उन्होंने ठेले पर 'शुभ दीपावली' और 'शुभ लाभ' लिखा देखा. इससे उन्हें लगा कि बिरयानी वाला हिन्दू है और उन्होंने उसकी बिरयानी खा ली. इन लोगों का आरोप है कि मुस्लिम युवक ने उनके साथ धोखा किया और अपना धर्म छिपाकर उन्हें बिरयानी खिला दी.
वीडियो में एक शख्स बिरयानी वाले से कहता है,
'तुमने मेरा तिलक देखने के बाद भी हमें बिरयानी कैसे खिला दी. तुमने कैसे हमें अपना धर्म नहीं बताया और बिरयानी खिला दी. तुमने अपने ठेले पर 'शुभ दीपावली' और 'शुभ लाभ' क्यों लिखा है. तुमने अपना धर्म छिपाकर हमें बिरयानी खिलाई, जिससे हमारा धर्म भ्रष्ट हो गया है. तुम्हारी वजह से मेरा ब्रह्मचर्य का पालन नहीं हुआ. तुमने धर्म छिपाकर ठेला लगाया और ब्रह्मचर्य धर्म भ्रष्ट कर दिया. सरकार ने कहा कि ठेले पर अपना नाम लिखो तो तुमने क्यों नहीं लिखा.'
इसके बाद बिरयानी वाला कहता है-
‘हमने आपको वेज बिरयानी ही खिलाई है और हम केवल वेज बिरयानी ही बेचते हैं. आप चेक कर लीजिये, नाराज होने वाली बात नहीं है.’
इस पर हिंदू संगठन का कार्यकर्ता कहता है-
'वेज खाया तो क्या हुआ, तुम्हारे हाथ का बना हुआ खाना हम नहीं खा सकते, तुम फल भी खिलाओ तो हम नहीं खाएंगे. तुम्हारी छुई हुई चीज हम नहीं खा सकते.'
बताते हैं कि इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से मुस्लिम युवक ने अपना बिरयानी का ठेला नहीं लगाया है.
पुलिस ने क्या एक्शन लिया?बरेली के कोतवाली थाना पुलिस का कहना है कि उन्हें अब तक इस संबंध में किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:- भारत में बिना लाइसेंस के कौन सी बंदूक मिलती है? कितनी खतरनाक है?
पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बिरयानी खाने को लेकर विवाद हुआ है. उनके मुताबिक पता लगाया जा रहा है कि वीडियो किस इलाके का है और उसमें नजर आ रहे युवक कौन हैं. पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक जांच के बाद ही इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो: खाने में प्याज मिला तो कांवड़ियों ने ढाबे में की तोड़फोड़, ढाबा मालिक ने क्या बताया?