The Lallantop
X
Advertisement

दीवार पर टेप से चिपका केला इस शख्स ने 52 करोड़ में खरीदा!

इस बनाना आर्ट के लिए बिडिंग 6 करोड़ रुपये के आस-पास शुरु हुई थी. कुछ ही देर में ये 16 करोड़, 24 करोड़ और 32 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

Advertisement
Banana duct taped to wall sells for more than 50 crore rupees at NYC art auction
इटली की आर्टिस्ट मौरिज़ियो कैटेलन द्वारा बनाया गया "कॉमेडियन" 2019 में आर्ट बेसल मियामी बीच में पहली बार प्रदर्शित किया गया था. (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
21 नवंबर 2024 (Updated: 21 नवंबर 2024, 20:26 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हम अक्सर सुनते हैं कि कोई आर्ट का एंटिक पीस लाखों रुपये में बिका. कभी-कभी बात 2-3 करोड़ रुपये तक भी पहुंच जाती है. ऐसा एंटिक आर्ट देखकर हमें आश्चर्य भी होता है. पर आर्ट की समझ रखने वाले कवियों की तरह होते हैं. वो उस आर्ट को कविता की तरह गहराई से देखते हैं, और खरीदने के लिए बोली लगाते हैं. ऐसा ही एक यूनिक आर्ट सामने आया है. दीवार पर टेप से केला चिपका दिया गया है. नाम दिया गया है ‘कॉमेडियन’. न्यूयॉर्क में इस आर्ट की नीलामी रखी गई. जानते हैं कितने में बिका? जनाब 52 करोड़ रुपये से भी ज्यादा कीमत में नीलाम हुआ है (Banana duct taped sells for Rs. 50 crore).

किसने खरीदा 50 करोड़ का केला?

क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म TRON के फाउंडर जस्टिन सन ने सोथबी की नीलामी में इस आर्ट के लिए 6.2 मिलियन डॉलर खर्चे हैं. माने 52 करोड़ रुपये से भी ज्यादा. CBS में छपी खबर के मुताबिक सन ने इसकी प्रमाणिकता का एक सर्टिफिकेट खरीदा है, जो उन्हें दीवार पर केले को चिपकाने और उसे 'कॉमेडियन' कहने का अधिकार देता है.

रिपोर्ट के अनुसार केले के इस आर्ट के लिए बिडिंग 6 करोड़ रुपये के आस-पास शुरु हुई थी. कुछ ही देर में ये 16 करोड़, 24 करोड़ और 32 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. नीलामी 5.2 मिलियन डॉलर पर खत्म हुई. इसमें ऑक्शन हाउस की 1 मिलियन डॉलर फीस नहीं शामिल है. जो कि खरीदने वाले शख्स को देनी होती है.

लेकिन इस आर्ट के जरिये कलाकार क्या संदेश देना चाहता है. इस बारे में जस्टिन सन ने एक बयान में कहा,

“यह आर्ट एक सांस्कृतिक घटना का प्रतिनिधित्व करती है जो कला, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय की दुनिया को जोड़ता है."

 लेकिन सन ने कहा कि 'कॉमेडियन' का नया वर्जन लंबे समय तक नहीं चलेगा. सन ने आगे कहा,

"आने वाले दिनों में मैं इस अनूठे अनुभव के रूप में खुद केला खाऊंगा. जिससे कला इतिहास और लोकप्रिय संस्कृति दोनों में इसके स्थान का सम्मान होगा.”

इटली की आर्टिस्ट मौरिज़ियो कैटेलन द्वारा बनाया गया ‘कॉमेडियन’ 2019 में आर्ट बेसल मियामी बीच में पहली बार प्रदर्शित किया गया था. तब ये एक फिनॉमिना बन गया था. फेस्टिवल में जाने वाले लोग ये समझने की कोशिश कर रहे थे कि क्या चांदी के डक्ट टेप के साथ एक सफेद दीवार पर चिपका हुआ पीले फल का टुकड़ा कोई मज़ाक है या इसमें कोई चुटीली टिप्पणी छिपी है. इतना ही नहीं, फेस्टिवल में एक वक्त पर एक आर्टिस्ट ने दीवार पर चिपका केला निकालकर उसे खा लिया था.

इस केले ने इतना ध्यान आकर्षित किया था कि इसे प्रदर्शन से हटाना पड़ा था. लेकिन गैलरी के मुताबिक पिछले तीन एडिशन में ये 9 करोड़ रुपये से 12 करोड़ रुपये के बीच बिका था.

वीडियो: सोशल लिस्ट : 'सप्ताह में 70 घंटे काम’ और ‘वर्क लाइफ बैलेंस’ पर नारायण मूर्ति हुए ट्रोल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement