The Lallantop
Advertisement

'निकिता ने दहेज की पूरी लिस्ट बनाई थी... ' अतुल सुभाष के पिता ने सुनाई 3 साल पहले की कहानी

Atul Subhash Case: अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी ने कहा कि साल 2021 में चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज ज्योति के घर पर एक समझौता हुआ था. निकिता ने दहेज की पूरी लिस्ट बनाकर दी थी. लिस्ट आज भी उनके पास है.

Advertisement
Atul Subhash Suicide Case Father Pawan Modi
पवन मोदी ने कहा कि तलाक के बदले 20 लाख रुपये की मांग की गई थी. (तस्वीर-आजतक)
pic
जहांगीर आलम
font-size
Small
Medium
Large
15 दिसंबर 2024 (Published: 22:59 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

"काश! अतुल और निकिता का वैवाहिक विवाद साल 2021 में ही सुलझ गया होता, तो अतुल आज ज़िंदा होता." ये शब्द हैं अतुल सुभाष के पिता पवन मोदी के. पवन मोदी ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि साल 2021 में चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज ज्योति के घर पर एक समझौता हुआ था. निकिता ने दहेज की पूरी लिस्ट बनाकर दी थी. इसमें तलाक के बदले 20 लाख रुपये की मांग की गई थी. उन्होंने कहा कि वह लिस्ट आज भी उनके पास है.

इंडिया टुडे से जुड़े जहांगीर आलम से पवन मोदी ने रविवार, 15 दिसंबर को बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा,

"बहू निकिता के चचेरे भाई ने पंकज ज्योति के माध्यम से अतुल और निकिता के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की थी. तब पंकज ज्योति ने हमारे चचेरे भाई बजरंग से बात की. बजरंग ने हमसे पूछा था कि मामला क्या है? तो हमने उन्हें बताया कि बहू जौनपुर में है. लेकिन वह घर नहीं आ रही. फिर पता चला कि निकिता अपनी मां के साथ पंकज ज्योति के घर आ रही है. तब मैं भी वहां गया था. निकिता उसकी मां और मेरा पोता वहां आए थे."

इस दौरान पवन मोदी ने आगे बताया,

"समझौते के दौरान बहू ने बेटे पर कई आरोप लगाए. वहीं, निकिता की मां ने कहा कि हमें बेटी की शादी कहीं और करवानी है. वह अतुल के साथ नहीं रहेगी. इस पर हम राज़ी हो गए. फिर उसने दहेज में दी जाने वाली चीज़ों का जिक्र किया. इसके बाद उसने एक सूची बनाकर हमें दी. जो आज भी हमारे पास है. समझौते में बैठे लोगों ने कहा कि 20 लाख रुपये जमा करा दीजिए. जब दोनों में तलाक हो जाएगा. तो लड़की पक्ष पैसा ले लेगा. हमने पंकज से कहा कि आपके पास पैसे जमा करा देंगे. लेकिन उनकी नीयत ठीक नहीं थी. वह पैसे भी लेना चाहती थी और केस भी लड़ती रहना चाहती थी."

पवन मोदी ने आगे कहा कि अगर 2021 में समझौता हो जाता, तो हम बेटे की शादी करा देते और दोनों परिवार खुश होते. अतुल के पिता ने पीएम मोदी, योगी और नीतीश कुमार से अपने पोते को उन्हें दिलाने की गुहार लगाई.

बता दें कि 34 साल के अतुल सुभाष एक AI इंजीनियर थे. और बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. 9 दिसंबर को 24 पन्नों का सुसाइड नोट और 90 मिनट का वीडियो बनाने के बाद उन्होंने अपनी जान दे दी थी. अतुल सुभाष ने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया पर दहेज और अप्राकृतिक यौन उत्पीड़न के ‘झूठे’ मामलों में फंसाने के आरोप लगाए थे.

वीडियो: अतुल सुभाष की पत्नी निकिता मां और भाई भी अरेस्ट, पुलिस ने तीनों को कैसे पकड़ा?

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement