The Lallantop
X
Advertisement

यूपी ATS में तैनात महिला पुलिसकर्मी से यौन उत्पीड़न, बचाने आए पति के साथ मारपीट की

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने पुलिस को कॉल करने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी उनके दरवाजे पर ही बैठे रहे. उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे.

Advertisement
ATS Women constable molested in lucknow husband also beaten
कृष्णानगर थाने में केस दर्ज किया गया. (फोटो- X/ Lucknow Police)
pic
प्रशांत सिंह
13 नवंबर 2024 (Published: 21:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश ATS (आतंकवाद निरोधक दस्ता) में तैनात एक महिला पुलिसकर्मी के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि कुछ लोग उनके घर में घुस आए, कपड़े फाड़ डाले और गलत तरीके से छूने की कोशिश की. इतना ही नहीं, आरोप है कि पत्नी के बचाव के लिए आगे आए पति के साथ भी मारपीट की गई और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई. महिला पुलिसकर्मी लखनऊ में पोस्टेड है. घटना को लेकर शहर के कृष्णानगर थाने में एक केस दर्ज किया गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े संतोष शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता पुलिसकर्मी लखनऊ में अपने पति के साथ रहती है. एफआईआर के मुताबिक उनके मकान के पास ही अंकित यादव नाम का शख्स दुकान खोले हुए है. शिकायतकर्ता ने बताया कि 11 नवंबर की रात करीब 8 बजे अंकित यादव और उसके 4-5 साथी उनके घर में घुस आए. महिला पुलिसकर्मी का आरोप है कि उनके हाथों में रॉड भी थी. आरोपियों ने जबरदस्ती महिला का हाथ पकड़कर खींचा, कपड़े भी फाड़ दिए और यौन उत्पीड़न किया.

शिकायत में लिखा है कि आरोपियों ने महिला सिपाही को गाली देते हुए मारपीट की. अपनी पत्नी को बचाने आए पति को भी जमकर पीटा और धमकियां दीं.

रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने पुलिस को कॉल करने की कोशिश भी की, लेकिन आरोपी उनके दरवाजे पर ही बैठे रहे. उन्हें जान से मारने की धमकी देते रहे. मारपीट और यौन उत्पीड़न की घटना के बाद पति-पत्नी घर से बाहर तब आए, जब कॉलोनी के लोगों ने उन्हें बाहर निकाला. इसके बाद उन्होंने कृष्णानगर थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

कपल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 352, 351(2), 191(2), 74 और 332(सी) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस शहर के अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही है.

अप्रैल में एक मामला सामने आया था

इसी साल अप्रैल महीने में लखनऊ में एक महिला सिपाही के साथ यौन उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया था. आरोपी युवक महिला सिपाही का ड्यूटी के बाद घर लौटते समय पीछा कर रहे थे. गलत तरीके से इशारे भी कर रहे थे. विरोध करने पर आरोपियों ने महिला सिपाही को धमकी दी और भागने लगे. लेकिन शोर मचाने पर राहगीरों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले में कार्रवाई की थी.

वीडियो: लखनऊ से बहराइच पहुंचे IPS अमिताभ यश, उपद्रवियों पर तानी पिस्तौल

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement