The Lallantop
X
Advertisement

7वें सबसे खुशहाल देश की राजकुमारी के बेटे पर एक के बाद एक लगे रेप के आरोप

बोर्ग होइबी के वकील ओविंड ब्रैटलीन ने कहा कि वो उनके हिरासत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.

Advertisement
Arrested Son Of Norwegian Princess Suspected Of Second Rape
बोर्ग होइबी को सितंबर में आदेश का उल्लंघन करने के बाद भी गिरफ्तार किया गया था. (फोटो- X)
pic
प्रशांत सिंह
21 नवंबर 2024 (Updated: 21 नवंबर 2024, 21:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

हर साल ‘वर्ल्ड हैपीनेस इंडेक्स’ नाम से एक सूची जारी की जाती है. इस लिस्ट के जरिये ये बताया जाता है कि दुनिया में किस देश के लोग सबसे ज्यादा या सबसे कम खुश हैं. खुशी जितनी ज्यादा, उतनी अच्छी रैंकिंग. इस लिस्ट में Nordic देशों के जलवा रहता है. इसी में एक देश है Norway. 2024 के इंडेक्स में नॉर्वे का स्थान 7वां था. अब यहां से एक दुखी करने वाली खबर आई है. यहां की राजकुमारी के बेटे पर एक के बाद एक रेप के आरोप लगे हैं.

नॉर्वे की राजकुमारी मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे का नाम मैरियस बोर्ग होइबी है. पहले उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा था. इस मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई थी. इसके बाद 18 नवंबर को उन पर रेप का दूसरा आरोप लगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामले को लेकर एक वकील ने बताया कि दूसरे केस में आरोपी साबित होने के बाद पुलिस ने 27 वर्षीय होइबी को कस्टडी में भेजने का अनुरोध किया. 20 नवंबर को जज ने मामले की सुनवाई करते हुए आरोपी को एक हफ्ते की कस्टडी में भेज दिया.

मैरियस बोर्ग होइबी राजकुमार हाकोन के बायोलॉजिकल बेटे नहीं हैं. हाकोन से शादी से पहले उनकी मां मेटे-मैरिट किसी दूसरे शख्स के साथ रिश्ते में थीं. होइबी का जन्म तभी हुआ था. अब उन पर लगे आरोपों को लेकर प्रिंस हाकोन ने मीडिया से कहा,

"मैरियस पर गंभीर आरोप हैं, जिनसे पुलिस और कोर्ट निपटेंगे. मुझे विश्वास है कि वो ठीक से काम करेंगे."

रिपोर्ट के मुताबिक होइबी के वकील ओविंड ब्रैटलीन ने कहा कि वो उनकी हिरासत के फैसले के खिलाफ अपील करेंगे. हालांकि, जजों ने पुलिस द्वारा मांगी गई दो हफ्ते की हिरासत के अनुरोध को स्वीकार नहीं किया.

पुलिस के वकील एंड्रियास क्रुजवेस्की ने सुनवाई के दौरान कहा कि दूसरे रेप का आरोप लगाने वाली महिला बिना सहमति के यौन संबंध बनाने का विरोध करने में असमर्थ थी. मामले की जांच कर रही टीम ने बोर्ग होइबी के घर की तलाशी ली और वहां से मिले सामान को जब्त कर लिया.

पुलिस ने बताया कि बोर्ग पर रेप के आरोप 4 अगस्त को ओस्लो स्थित अपार्टमेंट में एक महिला के साथ देर रात हुए झगड़े के बाद लगे. बोर्ग उस महिला के साथ रिश्ते में थे. उन पर आरोप है कि झगड़े के बाद उन्होंने उसे शारीरिक नुकसान पहुंचाया था. नॉर्वे के मीडिया ने रिपोर्ट किया कि पुलिस को जांच के दौरान महिला के बेडरूम की दीवार से एक चाकू फंसा हुआ मिला था.

रिपोर्ट के अनुसार 18 नवंबर को बोर्ग को उस वक्त हिरासत में लिया गया जब वो अगस्त की घटना की कथित पीड़िता के साथ एक कार में मौजूद था.

वीडियो: CAA के खिलाफ प्रोटेस्ट में गई नॉर्वे की टूरिस्ट को देश छोड़ना पड़ा

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement