"हरियाणा चुनाव के दौरान जान से मारने की कोशिश", अनिल विज ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया
Anil Vij ने आरोप लगाया कि Haryana Election के दौरान प्रशासन ने उनकी जान लेने की साजिश रची. उन्होंने एक BJP नेता पर भी आरोप लगाया है.
हरियाणा (Haryana) के कैबिनेट मंत्री अनिल विज (Anil Vij) ने प्रशासन पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि प्रशासन ने उन्हें विधानसभा चुनाव में हराने का प्रयास किया था. उन्होंने कहा कि उनकी हत्या की साजिश भी रची गई थी. विज को अंबाला कैंट सीट से जीत मिली है.
4 नवंबर को अंबाला में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा,
“प्रशासन ने सारा जोर लगाया कि अनिल विज हार जाएं. प्रशासन मुझे हराना चाहता था. प्रशासन ने ये किसके कहने पर किया, इसके पीछे क्या कारण था? वो जांच का विषय है. मैं कोई सीधा आरोप नहीं लगा रहा. लेकिन कोशिश की गई कि खून खराबा हो जाए. अनिल विज या मेरे किसी वर्कर की जान चली जाए ताकि चुनाव बर्बाद हो जाए.”
ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव नतीजों के बाद मुश्किल में INLD, छिन सकता है सिंबल और स्टेट्स
Nayab Singh Saini का भी नाम लियाउन्होंने एक भाजपा नेता का नाम लेते हुए कहा,
“एक सज्जन हैं, आशीष तायल. उसने लोगों को गली-गली में जाकर चित्रा सरवारा (अंबाला कैंट से निर्दलीय उम्मीदवार थीं) के कैंप में शामिल कराया. इसके सारे सबूत मेरे पास हैं. उसने अपनी फेसबुक के हर पेज पर मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ फोटो डाली ताकि अधिकारियों व कार्यकर्ताओं पर प्रभाव डाला जा सके. CM के साथ क्या रिश्ता है, मुझे नहीं मालूम. उसने भाजपा के खिलाफ जो काम किया है, उसे हमारे मुख्यमंत्री के साथ फोटो लगाने का अधिकार नहीं. उसे तुरंत ये फोटो फेसबुक से डिलीट करनी चाहिए क्योंकि हम अपने मुख्यमंत्री का नाम बदनाम नहीं होने देंगे.”
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद की दावेदारी पेश की थी. उन्होंने कहा था कि वो 6 बार के विधायक रह चुके हैं. और हरियाणा में भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक हैं. इस तरह उन्होंने वरियता के आधार पर पार्टी से CM पद की मांंग की थी. हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो वो मुख्यमंत्री बनेंगे.
अंबाला कैंट सीट पर उन्हें मुश्किल से जीत मिली. वोटों का अंतर केवल 7,277 था. इसके बाद विज ने अपनी दावेदारी छोड़ दी थी. पार्टी ने नायब सिंंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया है.
8 अक्टूबर को हरियाण विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे. कुल 90 में से 48 सीटों पर BJP को जीत मिली. कांग्रेस को 37, INLD को 2 और 3 निर्दलीय नेताओं को जीत मिली. बाद में तीनों निर्दलीय विधायकों ने BJP को समर्थन दे दिया. इस तरह भाजपा को 51 विधायकों का समर्थन प्राप्त हुआ.
वीडियो: नूह मेवात हिंसा पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने क्या कहकर चौंका दिया?