The Lallantop
X
Advertisement

आंध्र प्रदेश सरकार की विपक्ष पर बड़ी कार्रवाई, YSR कांग्रेस से जुड़े 147 लोगों के खिलाफ केस दर्ज

सोशल मीडिया पर कथित अपमानजनक पोस्ट के कारण YSR कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ ये कार्रवाई हो रही हैं. बीते एक हफ्ते में 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
andhra pradesh news
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू. (फाइल फोटो - पीटीआई)
pic
साकेत आनंद
13 नवंबर 2024 (Published: 23:45 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के नेतृत्व वाली एनडीए विपक्षी पार्टी YSR कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं के खिलाफ दनादन केस दर्ज कर रही है. पिछले एक हफ्ते में ही सिर्फ 147 केस दर्ज हुए हैं और 49 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. टीडीपी नेताओं की "पत्नियों और बेटियों" के खिलाफ कथित अपमानजनक पोस्ट शेयर करने के कारण ये केस दर्ज हुए हैं. राज्य सरकार का कहना है कि जिन लोगों के खिलाफ केस हुए हैं, उन्होंने "लाइन क्रॉस" कर दी है.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस ने पुलिस सूत्रों के हवाले से इस मामले पर एक विस्तृत रिपोर्ट की है. राज्य पुलिस ने 6 से 12 नवंबर के बीच इन सोशल मीडिया पोस्ट के कारण 680 नोटिस भी जारी किए हैं. और इसी दौरान ये केस भी दर्ज किए गए हैं. इनमें से ज्यादातर केस दो समुदायों के बीच दुश्मनी बढ़ाने, मानहानि, आपराधिक साजिश जैसे मामलों में दर्ज हुए हैं. इसके अलावा, तस्वीरों को एडिट कर अपमानजनक पोस्ट करने के लिए IT एक्ट की धाराएं भी लगाई गईं हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि कई जिलों में पुलिस ने YSR कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पार्टी से सहानुभूति रखने वालों के सोशल मीडिया पोस्ट खंगाले हैं. इन पोस्ट में राज्य की गृह मंत्री वी अनिता, टीडीपी विधायक एन बालकृष्ण की पत्नी वसुंधरा, मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की पत्नी, डिप्टी सीएम पवन कल्याण की बेटियों, आंध्र प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष वाईएस शर्मिला और उनकी मां वाईएस विजयम्मा के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणियां की गईं.

करनूल रेंज के डीआईजी कोया प्रवीण ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि YSR कांग्रेस के कई नेताओं के खिलाफ भी केस दर्ज हुए हैं. इनमें कडप्पा जिले के पार्टी कन्वेनर रवींद्र रेड्डी भी हैं. डीआईजी के मुताबिक, रवींद्र ने कई नेताओं (टीडीपी) की तस्वीरों को एडिट कर कॉन्टेंट पोस्ट किया, जो अलग-अलग समुदायों के बीच तनाव को बढ़ावा देने वाला है.

ये भी पढ़ें- ‘बुलडोजर चलाना गलत...’, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को सुनकर क्या बोली योगी सरकार?

इस मामले पर टीडीपी प्रवक्ता अनम वेंकट रमणा रेड्डी का भी बयान आया है. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से कहा कि मजाक करना या विपक्षी नेताओं के कार्टून पोस्ट करना ठीक है, लेकिन उनके परिवार की महिलाओं को टारगेट करना और "अश्लील" कॉन्टेंट पोस्ट करना लाइन क्रॉस करने की तरह है. टीडीपी नेताओं के परिवार की महिलाओं को इसमें क्यों घसीटना है? यह पूरी तरह से घटिया दर्जे की हरकत है.

राज्य के पूर्व सीएम और YSR कांग्रेस के प्रमुख जगन मोहन रेड्डी ने गिरफ्तारियों की निंदा की है. उन्होंने कहा कि टीडीपी के नेतृत्व वाली सरकार बदले की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अवैध तरीके से गिरफ्तारी कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार पर हमला कर रही है.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: "अधिकारी पैसा भरेंगे", बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement