The Lallantop
Advertisement

यूपी BJP ने अपने 6 मुस्लिम सदस्यों को पार्टी से निकाला, एक पर तो लव जिहाद का आरोप लगा दिया

UP BJP expels 6 members, 1 for 'love jihad': ताबिश असगर BJP के अमरोहा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य थे. उन्हें पार्टी से निकाले जाने के लिए अमरोहा के ज़िला BJP अध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी ने बाकायदा औपचारिक पत्र जारी किया है.

Advertisement
Amroha BJP expels 6 Muslim workers alleged involvement in criminal activities 1 for alleged love jihad
BJP की अमरोहा यूनिट ने ये 'कार्रवाई' की है. (फ़ोटो - सोशल मीडिया)
pic
हरीश
15 दिसंबर 2024 (Published: 12:51 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के अमरोहा ज़िले में BJP ने पार्टी के एक मुस्लिम मेंबर ताबिश असगर पर ‘लव जिहाद’ का आरोप लगाते हुए, उन्हें पार्टी से निकाल दिया है (BJP expels Amroha minority front member). साथ ही, ‘आपराधिक प्रवृति और फ़र्ज़ी मेंबरशिप’ का हवाला देते हुए 5 अन्य मुस्लिम सदस्यों को भी पार्टी से निकाला गया है. इसके बाद, BJP के ‘यूपी अल्पसंख्यक मोर्चा’ ने भी कहा कि वो अपने पदाधिकारियों की पृष्ठभूमि की जांच तेज करेगा.

ताबिश असगर BJP के अमरोहा अल्पसंख्यक मोर्चा के सदस्य थे. उन्हें पार्टी से निकाले जाने के लिए अमरोहा के ज़िला BJP अध्यक्ष उदयगिरी गोस्वामी ने बाकायदा औपचारिक पत्र जारी किया है. इस पत्र में ताबिश के निष्कासन की घोषणा करते हुए कहा गया कि ऐसे व्यक्तियों का पार्टी से कोई संबंध नहीं है. लेटर में उनकी कथित गतिविधियों के चलते हटाने की बात कही गई है.

न्यूज़ एजेंसी PTI की ख़बर के मुताबिक़, ताबिश असगर के अलावा बाक़ी निकाले गए सदस्यों के नाम अली रजा बब्लू, वसीम परवेज, गुलाम अस्करी भुट्टू, निसार हैदर और काशिफ रौनी हैं. लेटर में बताया गया कि ताबिश पर अपनी पहचान और धर्म छुपाकर शाहजहांपुर की एक युवती को धोखे में रखने का आरोप है. उन्होंने कथित तौर पर युवती से शादी की, उसे गर्भपात के लिए मजबूर किया और बाद में अपनी असली पहचान बता दी.

ये भी पढ़ें - मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गए, BJP की सदस्यता दिला दी गई!

विक्टिम ने नोएडा के सेक्टर 113 पुलिस स्टेशन में ताबिश असगर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी. पार्टी के पदाधिकारियों ने बताया कि FIR के बाद पुलिस ने असगर को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया था. उदयगिरी गोस्वामी ने लेटर में बताया कि आपराधिक प्रवृत्ति वाले इन लोगों का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. अगर वो धोखे से सदस्य बने थे, तो उन्हें अब हटा दिया गया है.

बताया गया कि लेटर 13 नवंबर को जारी किया गया था. इसके बाद, 14 नवंबर को BJP ये उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा की भी प्रतिक्रिया आई. राज्य अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रमुख बासित अली की तरफ़ से कहा गया कि उन पदाधिकारियों के पृष्ठभूमि की जांच तेज़ की जाएगी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया की ख़बर के मुताबिक़, उन्होंने आगे कहा कि मोर्चा अपने जमीनी स्तर के पदाधिकारियों की साख का गहन मूल्यांकन शुरू करेगा और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को निष्कासित करेगा.

ये भी पढ़ें - पेड़ पर चढ़ दिलाई BJP की सदस्यता, अब ट्रोल हो रहे

वीडियो: केरला में लव जिहाद का सच अब सामने आया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement