The Lallantop
X
Advertisement

दोस्त की शादी अटेंड करने गया था एमेजॉन का एम्प्लॉयी, स्टेज पर हार्ट अटैक से मौत

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले की घटना है. वामसी अपने दोस्त की शादी के कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर गए. जैसे ही उन्होंने दूल्हे को गिफ्ट थमाया, बेहोश हो गए.

Advertisement
Amazon Employee Dies On Stage While Handing Over Gift At Friend's Wedding
शादी समारोह में आए लोग तुरंत उन्हें डोन सिटी सरकारी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है. (फोटो- इंडिया टुडे)
pic
प्रशांत सिंह
21 नवंबर 2024 (Updated: 21 नवंबर 2024, 23:54 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक शादी समारोह में दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट देते वक्त एक शख्स की हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई. शख्स बेंगलुरु में एमेजॉन में जॉब करता था (Amazon Employee Dies). शख्स को पड़े दिल के दौरे का वीडियो भी सामने आया है.  

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार हार्ट अटैक से मरने वाले शख्स की पहचान वामसी के रूप में हुई है. वामसी बेंगलुरु में ई-कॉमर्स कंपनी एमेजॉन में काम करते थे. अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए कुरनूल जिले के पेनुमादा गांव आए थे.

शादी कार्यक्रम के दौरान वो स्टेज पर अपने अन्य साथियों के साथ गए. जैसे ही उन्होंने दूल्हे को गिफ्ट थमाया, तभी वो थोड़े अनकॉन्शियस हो गए. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर गिफ्ट खोल रहे थे, तभी एक साथी ने वामसी का हाथ पकड़ा. और उसे संभाला. वामसी को हार्ट अटैक आया था.

शादी समारोह में आए लोग तुरंत उन्हें डोन सिटी सरकारी अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने बताया कि उनकी मृत्यु हो चुकी है.

22 वर्षीय दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत

हाथरस के भोजपुर गांव में एक शादी समारोह में 22 वर्षीय दूल्हा अपनी शादी से एक रात पहले बेहोश होकर अचानक गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 17 नवंबर को शिवम कुमार अपने घर में भात समारोह में नाच रहे थे, तभी वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गए. उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. परिवार ने कहा कि डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण दिल का दौरा बताया.

निर्दलीय उम्मीदवार को दिल का दौरा पड़ा

20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में एक मतदान केंद्र पर वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे बीड के निर्दलीय उम्मीदवार बालासाहेब शिंदे को दिल का दौरा पड़ा. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

एनडीटीवी में छपी रिपोर्ट के अनुसार शिंदे बीड के छत्रपति शाहू विद्यालय मतदान केंद्र पर अचानक जमीन पर गिर पड़े. उन्हें पहले बीड के काकू नाना अस्पताल और फिर छत्रपति शंभाजी नगर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. 

वीडियो: सेहतः दिल की किन बीमारियों का रिस्क पुुरुषों को ज़्यादा है? डॉक्टर ने बताया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement